All for Joomla All for Webmasters
टेक

Whatsapp ला रहा धांसू फीचर, ई-मेल से होगा अकाउंट वेरीफाई- बढ़ेगी सिक्योरिटी

Whatsapp आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लाता रहता है  ताकि उनके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सके. अब ये प्लेटफार्म एंड्रॉइड यूजर्स के लिए नया सिक्योरिटी फीचर लेकर आने वाला है. बता दें कि अभी इस फीचर को कुछ बीटा यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है.  

ये भी पढ़ें– इस कंपनी ने निकाला Diwali Bonanza Offer, रिचार्ज करने पर मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा, जानिए डिटेल्स

गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के तहत WhatsApp बीटा वर्जन 2.23.24.10 में इस फीचर को देखा गया है, इस फीचर की खास बात ये है कि फीचर की मदद से  यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट में एक अतिरिक्त लेयर का सिक्योरिटी मिल जाएगा जिससे सिक्योरिटी को डबल हो जाएगी. खास बात ये है कि वन-टाइम पासवर्ड और पासकोड फीचर भी शामिल है. चलिए जानते है कब रोलआउट होगा ये नया सिक्योरिटी फीचर साथ ही जानेंगे कैसे करेगा काम. 

ये है नया सिक्योरिटी फीचर

इस फीचर को एंड्रॉइड वर्जन के 2.23.16.19 बीटा अपडेट के साथ जारी किया है जिसमें यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए ईमेल वेरिफिकेशन फीचर भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें– BSNL यूजर्स की हुई मौज, दिवाली के मौके पर FREE मिल रहा 3GB डेटा

WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एंड्रॉइड वर्जन के 2.23.16.19 बीटा अपडेट के साथ जारी किया है. बता दें कि इस नए फीचर में यूजर अकाउंट एक्सेस करने के लिए नए ईमेल एड्रेस के ऑप्शन पर जा सकते हैं और यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट के साथ ई-मेल को जोड़ सकते हैं. 

ऐसे जोड़ें ई-मेल को 

सबसे पहले यूजर को WhatsApp ऐप लॉन्च करने के बाद सेटिंग्स पर जाना होगा, जहां पर अकाउंट ऑप्शन मिलेगा. इसमें आप ई-मेल एड्रेस फीचर को जोड़कर सिक्योरिटी अपडेट कर सकते हैं और इसी के जरिए इस फीचर को भी एक्सेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– एक साल तक रिचार्ज की नो-टेंशन, Jio के ऐनुअल प्लान्स की पूरी लिस्ट, कॉलिंग-डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

WhatsApp का यह सिक्योरिटी फीचर केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए ही है और इसे  Android डिवाइसेज के लिए टेस्ट किया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसे  iOS डिवाइसेज के लिए आने वाले दिनों में टेस्ट किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top