All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI ने दी PM जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा पॉलिसी के लिए नॉमिनेशन की अनुमति, जानें-क्या है पूरी प्रॉसेस?

SBI नॉमिनेशन प्रासेस को सरल बनाकर अपने कस्टमर्स को उसके प्रियजनों के फाइनेंशियल फ्यूचर को आसानी से सुरक्षित करने के लिए सशक्त बना रहा है.

ये भी पढ़ें– PM Vishwakarma Yojana: क्या है PM विश्वकर्मा योजना, सुविधाओं से लेकर पात्रता तक; यहां जानें सब कुछ जो है जरूरी

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) बीमा पॉलिसियों का लाभ उठाने वाले अपने कस्टमर्स के लिए एक डिजिटल नॉमिनेशन फैसिलिटी शुरू की है. इस स्टेप का मकसद नॉमिनेशन प्रॉसेस को सिस्टमैटिक करना, इसे यूजर्स के लिए अधिक सुविधाजनक और आसान बनाना है. आइए, इन बीमा पॉलिसियों के लिए डिजिटल नॉमिनेशन की प्रासेस के बारे में गहराई से जानते हैं:

PMJJBY और PMSBY क्या हैं?

PMJJBY

PM जीवन ज्योति बीमा योजना एक सरकारी जीवन बीमा योजना है जो किसी भी कारण से मृत्यु की स्थिति में जीवन कवर प्रदान करती है. यह मामूली प्रीमियम दर पर 2 लाख का रीन्यूएबल एक साल का जीवन कवर प्रदान करता है.

PMSBY

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आकस्मिक मृत्यु और दिव्यांगता बीमा योजना है. यह किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता की स्थिति में बीमित व्यक्ति को आकस्मिक मृत्यु और दिव्यांगता कवर प्रदान करता है. यह योजना बेहद किफायती प्रीमियम पर आकस्मिक मृत्यु और पूर्ण स्थायी दिव्यांगता के लिए 2 लाख और आंशिक स्थायी दिव्यांगता के लिए 1 लाख का कवर प्रदान करती है.

नॉमिनेशन का महत्व

नॉमिनेशन बीमा पॉलिसियों का एक महत्वपूर्ण पहलू है. इससे यह तय होता है कि पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में लाभ किसे मिलेगा. यह सुनिश्चित करता है कि बीमा राशि बिना किसी कानूनी जटिलता के इच्छित लाभार्थी तक पहुंच जाए.

डिजिटल नॉमिनेशन प्रासेस

PMJJBY और PMSBY के लिए डिजिटल नॉमिनेशन को सक्षम करने की SBI की पहल इसके यूजर्स के लिए सुविधा की एक परत जोड़ती है. यह प्रासेस सीधी है और इसे बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है. यहां स्टेप-बाय-स्टेप प्रासेस दी गई है:

SBI नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन करें

अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने SBI अकाउंट तक पहुंचें.

बीमा सेक्शन पर जाएं

एक बार लॉग इन करने के बाद, बीमा सेक्शन पर जाएं, जहां PMJJBY और PMSBY पॉलिसियां मैनेज की जाती हैं.

ये भी पढ़ें– Demat Account: बच्‍चे भी कर सकते हैं शेयर बाजार में निवेश! ऐसे खुलेगा डीमैट अकाउंट

नॉमिनेशन विकल्प चुनें

अपनी बीमा पॉलिसी के लिए लाभार्थी को नामांकित करने का विकल्प देखें. यह पॉलिसी डिटेल्स या नॉमिनेशन सेक्शन के अंतर्गत हो सकता है.

लाभार्थी के डिटेल्स प्रदान करें

नामांकित व्यक्ति के आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें, जिसमें उनका नाम, पॉलिसीधारक के साथ संबंध, जन्म तिथि और संपर्क जानकारी शामिल है.

वेरीफाई करें और कन्फर्म करें

सटीकता सुनिश्चित करने के लिए प्रदान की गई जानकारी की सही तरीके से रीव्यू करें. एक बार वेरीफाई हो जाने पर, नॉमिनेशन की कन्फर्म करें.

आथेंटिकेशन

पसंदीदा तरीके का इस्तेमाल करके नॉमिनेशन को आथेंटिकेट करें, चाहे वह ओटीपी (One-Time-Password) के माध्यम से हो या बैंक द्वारा आवश्यक किसी अन्य सेक्योरिटी मेजर के माध्यम से हो.

कंप्लीशन

सफल आथेंटिकेशन पर, नॉमिनेशन प्रासेस पूरी हो जाती है. नामांकित व्यक्ति का डिटेल पॉलिसी रिकॉर्ड में अपडेट किया जाएगा.

डिजिटल नॉमिनेशन से क्या लाभ मिलते हैं?

सुविधा: यूजर अपने घर बैठे ही लाभार्थियों को नामांकित कर सकते हैं, जिससे बैंक शाखाओं में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.

समय की बचत: डिजिटल प्रासेस कस्टमर्स और बैंक दोनों के लिए समय बचाती है और नॉमिनेशन प्रासेस को सही तरीके से सिस्टमैटिक करती है.

ये भी पढ़ें– Paytm Fastag डिएक्टिवेट करके ऐसे खरीदें नया फास्टैग, जानें पूरी डिटेल

सटीकता: ऑनलाइन नॉमिनेशन से गलतियों की संभावना कम हो जाती है क्योंकि कस्टमर सीधे सिस्टम में डिटेल दर्ज करते हैं.

एक्सेसबिलिटी: डिजिटल नॉमिनेशन इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले किसी भी स्थान से यूजर्स के लिए पहुंच सुनिश्चित करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top