क्रिकेटर ऋषभ पंत चोट के बाद मैदान पर वापसी के लिए एकदम तैयार हैं. ऋषभ पंत खूबसूरत शॉट लगा रहे हैं और विकेटकीपिंग में हाथ दिखा रहे हैं. पंत ने खुद ही वीडियो शेयर कर अपनी फिटनेस का अपडेट दिया है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. देश का लाडला क्रिकेटर ऋषभ पंत चोट के बाद मैदान पर वापसी के लिए एकदम तैयार हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खूबसूरत शॉट लगा रहे हैं और विकेटकीपिंग में हाथ दिखा रहे हैं. पंत ने खुद ही वीडियो शेयर कर अपनी फिटनेस का अपडेट दिया है. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दे दिया है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier league) के आगामी सीजन में खेलने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें– IND vs ENG: तीसरा टेस्ट खत्म, कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा मैच? कैसे देखें लाइव
आईपीएल 2024 (IPL 2024) मार्च से शुरू होने की उम्मीद है. 26 साल के ऋषभ पंत भी इस बार आईपीएल खेलते नजर आ सकते हैं. वे चोट के कारण पिछला सीजन नहीं खेले थे. दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था. तब से वे क्रिकेट से दूर ही चल रहे हैं.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक्सीडेंट के बाद गंभीर चोट आई थी. उनकी जान मुश्किल से बच पाई थी. लेकिन इस लड़ाके क्रिकेटर ने तेजी से रिकवरी की और अब मैदान पर लौटने को तैयार है. पंत ने पिछले दिनों वॉर्मअप गेम्स में भी हिस्सा लिया था. ऋषभ पंत अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें– जीत के बाद भी प्लेइंग XI में 2 बदलाव करेंगे रोहित शर्मा! इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
ये भी पढ़ें– Yashasvi Jaiswal: इतनी खुशी तो अपने शतक पर भी नहीं हुई, यशस्वी की सेंचुरी पर रोहित का रिएक्शन वायरल
रिकी पोंटिंग ने पिछले दिनों कहा था कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में वापसी के लिए तैयार हैं. पोंटिंग ने कहा था कि पंत को शुरुआती मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी वे स्पेशलिस्ट बैटर की तरह बैटिंग करेंगे, लेकिन उन्हें फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरना पड़ेगा.