All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

पाकिस्तान में नई सरकार पर सस्पेंस खत्म! इन 2 दलों के बीच बन गई बात, जानें कौन बनेगा PM-राष्ट्रपति?

Pakistan Election News Update: पाकिस्तान में नई सरकार का इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है. पाकिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर पीपीपी और पीएमएल-एन के बीच बात बन गई है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में नई सरकार का इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है. पाकिस्तान में नई सरकार के गठन को लेकर पीपीपी और पीएमएल-एन के बीच बात बन गई है. पीपीपी यानी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) कई दिनों की बातचीत के बाद आखिरकार मंगलवार को पाकिस्तान में एक नई गठबंधन सरकार स्थापित करने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए. मंगलवार देर रात एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने घोषणा की कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ फिर से प्रधानमंत्री की भूमिका संभालने के लिए तैयार हैं, जबकि पीपीपी के सह- अध्यक्ष आसिफ जरदारी देश के अगले राष्ट्रपति बनने वाले हैं.

ये भी पढ़ें– ‘मैं तभी पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनूंगा जब…’: और ये कहते हुए बिलावल भुट्टो ने नवाज शरीफ को दिखाया आइना

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक, बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा, ‘पीपीपी और पीएमएल-एन ने बहुमत के लिए आवश्यक संख्या हासिल कर ली है और (अब) हम सरकार बनाने की स्थिति में हैं.’ पाकिस्तान में नई सरकार को लेकर यह डेवलपमेंट ऐसे वक्त में हुआ है, जब सोमवार को दोनों दलों के शीर्ष नेताओं के बीच लेटेस्ट दौर की बातचीत बेनतीजा समाप्त हो गई थी. इससे पहले सोमवार की बातचीत में दोनों पक्ष 8 फरवरी को पाकिस्तान चुनाव के खंडित फैसले के बाद केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर आम सहमति तक पहुंचने में विफल रहे थे.

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता सीनेटर इशाक डार के आवास पर सोमवार को आयोजित पांचवें दौर की बैठक में दोनों दलों के प्रमुख नेताओं की भागीदारी देखी गई थी, जिन्होंने नकदी संकट से जूझ रहे देश के हित में एकसाथ काम करने का संकल्प जताया है. मगर इस बैठक में बात नहीं बनी थी. सोमवार को तीन घंटे के विचार-विमर्श के बाद बातचीत में रुकावट आ गई. पीएमएल-एन और पीपीपी दोनों सोमवार रात 10 बजे फिर से मिलने पर सहमत हुए. हालांकि, बैठक नहीं हुई.

ये भी पढ़ें– डोनाल्ड ट्रंप हो जाएंगे कंगाल! कोर्ट ने लगा दिया इतना बड़ा जुर्माना, भरते-भरते छूट जाएंगे पसीने

पीपीपी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पीएमएल-एन को समर्थन देने के लिए कथित तौर पर राष्ट्रपति, सीनेट अध्यक्ष और नेशनल असेंबली अध्यक्ष जैसे प्रमुख संवैधानिक पदों की मांग कर रही थी. आम चुनाव व्यापक धांधली के कई गंभीर आरोपों के साथ विवादास्पद रहे हैं. मतदान के 11 दिन बाद भी यह स्पष्ट नहीं थी कि केंद्र में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने संसद में अधिकतम सीटें जीतीं, पीएमएल-एन और पीपीपी ने घोषणा की है कि चुनाव परिणाम आने के बाद वे गठबंधन सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें– Russia: एलेक्सी नवलनी की मौत बवाल, पत्नी ने पुतिन पर लगाए गंभीर आरोप, दुनिया भर में प्रदर्शन

बता दें कि सरकार बनाने के लिए, किसी भी पार्टी को 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में लड़ी गई 265 सीटों में से 133 सीटें जीतनी होंगी. निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव में 93 नेशनल असेंबली सीटें जीतीं हैं. इन निर्दलीयों में से अधिकतर पीटीआई समर्थित हैं. पीएमएल-एन ने 75 सीटें जीतीं, जबकि पीपीपी 54 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही. मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) भी अपनी 17 सीटों के साथ उनका समर्थन करने पर सहमत हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top