All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs ENG: तीसरा टेस्ट खत्म, कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा मैच? कैसे देखें लाइव

IND VS ENG: इंग्लैंड को (India vs England) भारत के खिलाफ राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई है. आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा.

नई दिल्ली. इंग्लैंड को (India vs England) भारत के खिलाफ राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई है. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. अब सवाल ये है कि दोनों टीमों के बीच अगला यानी चौथा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा और इस मैच का लाइव लुत्फ आप किस तरह उठा पाएंगे. हम आज इसी के बारे में जानेंगे.

ये भी पढ़ेंYashasvi Jaiswal: इतनी खुशी तो अपने शतक पर भी नहीं हुई, यशस्वी की सेंचुरी पर रोहित का रिएक्शन वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची के के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट मैच की शुरुआत 23 फरवरी से होगी जो 28 फरवरी तक चलेगी.  टेस्ट मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स या हॉटस्टार एप पर नहीं उठा पाएंगे. स्पोर्ट्स 18 भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों का भारत में सीधा प्रसारण करेगा. वहीं, इंटरनेट के जरिए मैच का लुत्फ आप जियो सिनेमा एप के जरिए उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ेंIND vs ENG: भारत आज सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा, नंबर-1 गेंदबाज टीम से हुआ दूर, इंग्लैंड को फायदा

तीसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल के खेलने की पूरी संभावना है.अगर केएल राहुल फिट हैं तो उनकी प्लेइंग 11 में वापसी तय है. कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ सकता है.

सरफराज खान ने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी जगह सुरक्षित कर ली है. रजत पाटीदार को खराब प्रदर्शन के चलते प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है. भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में दूसरा बदलाव गेंदबाजी लाइनअप में कर सकती है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैनेजमेंट रेस्ट दे सकती है. उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंजीत के बाद भी प्लेइंग XI में 2 बदलाव करेंगे रोहित शर्मा! इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

टीम इंडिया का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top