All for Joomla All for Webmasters
खेल

Rishabh Pant: आईपीएल-2024 में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, कप्तान तो रहेंगे लेकिन मैदान पर बदल जाएगा रोल!

IPL 2024: आईपीएल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की संभवत: वापसी का पहला संकेत नवंबर में मिला, जब उन्होंने कोलकाता में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कैंप में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं, वह ऑक्शन को लेकर चर्चा का हिस्सा भी रहे.

मैदान से करीब साल भर से दूर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पंत आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) में मैदान पर वापसी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, ये तक दावा किया जा रहा है कि वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) की कप्तानी भी संभालेंगे. हालांकि विकेटकीपिंग को लेकर कुछ भी पक्का नहीं है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction List: आईपीएल ऑक्शन में 333 प्लेयर्स पर लगेगी बोली, लिस्ट में बड़े-बड़े नाम; इस चैंपियन टीम के पास सबसे बड़ा पर्स

2023 के सीजन में नहीं खेले थे पंत

26 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) में नजर आ सकते हैं. पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान पर वापसी को तैयार लग रहे हैं, वो भी कप्तान के रूप में. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि पंत मैदान पर वापसी के लिए फरवरी 2024 तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. बता दें कि दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने के चलते पंत 2023 के सीजन में एक मैच भी नहीं खेल पाए थे.

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड सेकेंड चांस में शानदार, भारत को दिला चुके हैं वर्ल्ड कप खिताब, अब सीनियर टीम की बारी

विकेटकीपर रहेंगे या नहीं?

इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है कि क्या पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर अपनी सामान्य भूमिका में दिखेंगे या विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में वापसी करेंगे. समझा जाता है कि फ्रेंचाइजी पंत को कप्तान और बल्लेबाज के रूप में पाकर खुश है. पंत के आईपीएल में संभवत: वापसी का पहला संकेत नवंबर में मिला, जब उन्होंने कोलकाता में कैपिटल्स के कैंप में हिस्सा लिया. उस कैंप में सौरव गांगुली (दिल्ली टीम के क्रिकेट निदेशक), रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच) और प्रवीण आमरे (सहायक कोच) समेत फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ सदस्य भी रहे.

ये भी पढ़ें- क्या है राहुल द्रविड़ का नया मिशन, BCCI ने क्यों बढ़ाया कोच का कार्यकाल? साउथ अफ्रीका पहला पड़ाव

ऑक्शन को लेकर भी चर्चा

ये भी बताया जा रहा है कि पंत ने दुबई में 19 दिसंबर को होने वाली अगले सीजन के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) से पहले खिलाड़ियों को रीटेन-रिलीज करने के बारे में चर्चा में भी हिस्सा लिया. इसके अलावा नीलामी की योजना का मसौदा तैयार किया. पंत ने अपने ओवरऑल टी20 करियर में 179 मैच खेले हैं जिनमें 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए कुल 4354 रन जोड़े. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top