Weather Update Today: मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है.
नई दिल्ली. मौसम का मिजाज बदला हुआ है. हालत यह है कि कई प्रदेशों में बसंत के मौसम में सावन जैसी फिजा बनी हुई है. जम्मू-कश्मरी से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल तक के मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार 21 फरवरी 2024 के लिए मौसम का ताजा अपडेट जारी किया है. इसके मुताबिक, कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी का दौर जारी है. तेज हवा और ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है. मौसम के तेवर में बदलाव से न केवल आमलोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं, जबकि किसानों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हो सकता है. बता दें कि फरवरी का महीना देश के अधिकांश राज्यों में तकरीबन सूखा ही बीता था. फरवरी के दूसरे सप्ताह से मौसम ने करवट लेना शुरू किया था. पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था. अब एक बार फिर से मौसम का तेवर बदला हुआ है.
ये भी पढ़ें– चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने रचा इतिहास, CJI अदालत में हुई वोटों की गिनती, फिर नतीजे का ऐलान
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार और पश्चिम बंगाल में मौसम का मिजाज बदल सकता है. तेज रफ्तार हवा के साथ बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, कन्नौज, कानपुर देहात, औरैया, उन्नाव और कानपुर नगर में मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है. साथ ही इनमें से कुछ जिलों में गरज के साथ छींटे भी पड़ने की संभावना जताई गई है. बिहार और झारखंड में भी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. मौसम में बदलाव की वजह से मैदानी इलाकों के तापमान में कुछ कमी आने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें– अब साल में 2 बार दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा, शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, देखें
दिल्ली से लेकर बंगाल और सिक्किम तक में बदलाव
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला है. दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में मौसम बदलने का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिला है. मंगलवार को अचानक से मौसम बदल गया और हल्की बारिश दर्ज की गई. इससे पहले सामान्य से तेज रफ्तार से हवाएं भी चलीं थीं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह को बादल छाए हुए हैं. दूसरी तरफ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 फरवरी 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में 64.5 से 115.5 मिमी तक बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें– स्कैमर्स की अब खैर नहीं, बिना पुलिस रुकेंगे साइबर क्राइम! आ गया ये नया सिस्टम
कश्मीर से लेकर शिमला और उत्तराखंड में बर्फबारी
देश के उत्तर और उत्तर-पश्चिम मैदानी हिस्सों के मौसम में बदलाव की मुख्य वजह उच्च पर्वतीय इलाके हैं. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक में बारिश के साथ ही बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. श्रीनगर के साथ ही प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार हिमपात हुआ है. इससे सैलानियों की आवक बढ़ गई है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के उच्च इलाकों में भी हिमपात रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, बारिश और हवा ने स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों की परेशानियां जरूर बढ़ा दी हैं.