All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Flipkart Sale का आखिरी दिन, सस्ते में खरीद सकते हैं Smart TV, जानिए ऑफर

flipkart

नया स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप Flipkart Sale का फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Big Bachat Days Sale चल रही है. 1 मार्च से शुरू हुई इस सेल का आज यानी 5 मार्च को आखिरी दिन है. इस सेल में आपको Redmi से लेकर Blaupunkt तक कई ब्रांड्स के टीवी पर ऑफर मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें– Nothing Phone 2a आज होने जा रहा है लॉन्च, घर बैठे Live देख सकते हैं इवेंट

अगर आपका बजट 20 से 30 हजार रुपये तक का है, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इस बजट में आपको कई बेहतरीन टीवी चुनने का विकल्प मिलेगा. आइए जानते हैं आप कौन-कौन से टीवी इस बजट में खरीद सकते हैं. 

Redmi TV 43-inch

अल्ट्रा HD रेज्योलूशन वाले 43-inch स्क्रीन साइज के Redmi टीवी को आप Flipkart से आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. ये टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन मिलेगा. टीवी दो स्पीकर के साथ आता है.

इसमें आपको Netflix, YouTube, Disney+ Hotstar और दूसरे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं. इस टीवी को आप 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Xiaomi Mi A सीरीज 

फुल HD रेज्योलूशन वाले LED टीवी को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Vivo के 2 फोन में मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम से मचेगा तहलका, एंट्री के एक हफ्ते पहले कीमत हुई लीक

ये स्मार्ट टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 20W के दो स्पीकर दिए गए हैं. टीवी Quad Core Cortex A35 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 1.5GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है. 

Blaupunkt CyberSound G2 टीवी 

अगर आप बड़ी स्क्रीन और बेहतरीन साउंड वाला टीवी चाहते हैं, तो Blaupunkt CyberSound G2 अच्छा ऑप्शन है. इसकी कीमत 29,999 रुपये है. ये कीमत टीवी के 55-inch स्क्रीन साइज की है. हालांकि, ये वेरिएंट दो साल पुराना है. इसमें आपको स्मार्ट टीवी वाले तमाम फीचर्स मिलेंगे. टीवी 60W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. 

वहीं इसमें आपको 50-inch की स्क्रीन साइज का भी ऑप्शन मिलता है. अगर आप 50-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को चुनते हैं, तो आप इसे सिर्फ 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें– भारत में 5 मार्च से शुरू होगी Tecno Spark 20C की सेल, आईफोन जैसे डायनैमिक आइलैंड फीचर से है लैस

Vu Ultra HD Smart Google TV

बेहतरीन साउंड चाहने वालों के लिए Vu का टीवी भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें यूजर्स को 50W का साउंड आउटपुट मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और दूसरे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे. हालांकि, ये टीवी 43-inch स्क्रीन साइज में आता है. इसकी कीमत 24,999 रुपये है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top