BYD Seal: चीनी कार कंपनी BYD ने अपनी सील इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये है. यह भारत में कंपनी का तीसरा मॉडल है.
BYD Seal Price, Features & Range: चीनी कार कंपनी BYD ने अपनी सील इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये है. इस मॉडल को तीन वेरिएंट्स- डायनामिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 41 लाख रुपये, 45.55 लाख रुपये और 53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हैं. इस प्राइस प्वाइंट पर टोयोटा फॉर्च्यूनर (33.43-51.44 लाख रुपये एक्स शोरूम तक) भी आ जाती है.
ये भी पढ़ें– Best 150 CC Engine Bikes: 150 सीसी इंजन के साथ आने वाली बेस्ट बाइक, जानिए किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा
बैटरी और रेंज
डायनामिक वेरिएंट: यह बेस वेरिएंट है, जिसमें 61.4kWh की बैटरी और रियर एक्सल पर माउंटेड सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (RWD) दी गई है. यह सेटअप 204bhp पावर और 310Nm टॉर्क देगा. इसकी रेंज 510 किमी (NEDC साइकिल) बताई गई है.
प्रीमियम वेरिएंट: इस वेरिएंट में 82.5kWh की बड़ी बैटरी और रियर एक्सल पर माउंटेड सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर (RWD) दी गई है, जो 312bhp पावर और 360Nm टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसकी रेंज 650 किमी बताई गई है.
ये भी पढ़ें– 11 मार्च को लॉन्च होगी हुंडई क्रेटा N Line, आज कराएं बुकिंग तो कितने दिन बाद मिलेगी यह धाकड़ SUV? जानिए
परफॉर्मेंस: यह टॉप मॉडल है, जिसमें 82.5kWh की बैटरी और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी. इसमें ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप है. यह 560PS पावर और 670Nm टॉर्क देता है. इसकी रेंज 580 किमी बताई गई है. यह सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100kmph रफ्तार पकड़ सकती है.
BYD सील इलेक्ट्रिक कार में 11kW का रेगुलर AC चार्जर दिया गया है, जो 8.6 घंटे में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है. इसे 150kW डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 37 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें– MG Hector के नए Shine Pro और Select Pro वेरिएंट लॉन्च, कीमत 13.99 लाख से शुरू
BYD सील V2L (व्हीकल टू लोड) चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. यानी, आप इस कार की बैटरी से दूसरे इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट को भी चार्ज कर सकते हैं. कार में 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) दी गई है.
इसमें ADAS, 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग फ़ंक्शन रियर सीट्स, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 8-वे इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, डुअल-ज़ोन एसी, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक ग्लास रूफ और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे कई फीचर्स हैं.