All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Best 150 CC Engine Bikes: 150 सीसी इंजन के साथ आने वाली बेस्ट बाइक, जानिए किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा

अगर आपका बजट कम है और 150 सीसी सेगमेंट में कोई बाइक तलाश रहे हैं तो यहां आपके लिए ऐसी बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो 150 CC Engine के साथ पेश की जाती हैं और इनमें परफॉर्मेंस भी दमदार मिलता है। लिस्ट में Bajaj Pulsar 150 और Yamaha FZS-FI V4 शामिल हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें:– Career in Real Estate: रियल एस्टेट में बनाना है सक्सेसफुल करियर, तो आपके लिए ये रहे 5 सॉफ्ट स्किल टिप्स

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में 150 cc सेगमेंट के अंदर आने वाली बाइक्स को खूब तरजीह दी जाती है और यही वजह है कि इनकी डिमांड हमेशा ही रहती है। अगर आप अपने लिए इस सेगमेंट में आने वाली बेस्ट बाइक तलाश रहे हैं तो आपके लिए यहां कुछ ऐसी बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है।

Bajaj Pulsar 150

149.5 सीसी इंजन साथ आने वाली ये बाइक भारतीय ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है। यह 14 पीएस की शक्ति और 13.25 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए पहचानी जाती है। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है।

Yamaha FZS-FI V3

यह बाइक भी 150 सीसी सेगमेंट के अंदर आती है। इसमें मिलने वाला 149 सीसी का एयरकूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन 12.4 पीएस की अधिकतम शक्ति और 13.3 एनएम का टॉर्क निकालता है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रिप मीटर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:– Dollar Vs Rupee: स्टॉक मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्ड तो कैसी रही रुपये की चाल, डॉलर के मुकाबले क्या है भारतीय करेंसी का मूल्य

Yamaha FZS-FI V4

यामाहा FZS-FI V4 भी इसी सेगमेंट में आती है। इसमें 149 ccbs6-2.0 इंजन मिलता है जो 12.4 पीएस की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक और डिस्क रियर ब्रेक हैं। यामाहा FZS-FI V4 का वजन 136 किलोग्राम है और यह 13 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ पेश की जाती है।

ये भी पढ़ें:– Career in Real Estate: रियल एस्टेट में बनाना है सक्सेसफुल करियर, तो आपके लिए ये रहे 5 सॉफ्ट स्किल टिप्स

इस बाइक में मल्टी-फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप, रियर डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top