All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Gopal Snacks: आईपीओ में सतर्क रहकर करें निवेश, क्या है कंपनी की ताकत और कमजोरी

IPO

Gopal Snacks IPO: गोपाल स्‍नैक्‍स  का आईपीओ आज बुधवार यानी 6 मार्च 2024 को सब्क्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. इस इश्‍यू में 11 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 650 करोड़ रुपये का है

Gopal Snacks IPO Open for Subscription: स्‍नैक्‍स बेचने वाली कंपनी गोपाल स्‍नैक्‍स  का आईपीओ आज बुधवार यानी 6 मार्च 2024 को सब्क्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. इस इश्‍यू में 11 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 650 करोड़ रुपये का है और इसमें सिर्फ ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इसमें फ्रेश इक्विटी नहीं जारी किए जाएंगे. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 381 से 401 रुपये प्रति शेयर तय किया है. राजकोट स्थित कंपनी ने 5 मार्च को एंकर निवेशकों से 193.94 करोड़ रुपये जुटाए हैं. शेयर की लिस्टिंग 14 मार्च को होने की उम्‍मीद है.   

ये भी पढ़ेंRK Swamy IPO पर टूट पड़े लोग, कुछ ही देर में पूरा भरा, ग्रे मार्केट का भी आया दिल, ब्रोकरेज बुलिश

गोपाल स्नैक्स आईपीओ का लॉट साइज 37 इक्विटी शेयरों का है. यानी निवेशकों को मिनिमम एक लॉट में 37 शेयर खरीदने के लिए 14,837 रुपये निवेश करना होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए 192881 रुपये लगा सकते हैं. गोपाल स्‍नैक्‍स के आईपीओ ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. कर्मचारी हिस्से को कुल मिलाकर 3.5 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर रिजर्व किए गए हैं. कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 38 रुपये की छूट भी मिलेगी. 

ग्रे मार्केट में 17% प्रीमियम 

गोपाल स्नैक्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 401 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 471 रुपये पर हो सकती है. यानी लिस्टिंग पर 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ेंTata Motors Share Price: डीमर्जर योजना पर टाटा मोटर्स के शेयरों को लगे पंख, पहली बार 1,000 रुपये के पार पहुंचे शेयर

अरिहंत कैपिटल: Avoid

ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल ने इस इश्‍यू से दूर रहने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि गोपाल स्‍नैक्‍स के पास ग्रोथ के लिए पर्याप्‍त क्षमता नजर आ रही है और कंपनी के पास अवसर भी है, लेकिन इसे पियर्स से प्रतिस्पर्धा और स्‍पेसिफिक प्रोडक्‍ट कैटेगरीज और रीजन पर अत्यधिक निर्भरता जैसी चुनौतियों का समाधान करना होगा.  ब्रोकरेज ने कहा कि अपनी ब्रांड प्रतिष्ठा, डिस्‍ट्रीब्‍यूशन नेटवर्क और इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित करके, कंपनी चुनौतियों का सामना कर सकती है. वहीं ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखने के अवसरों का लाभ उठा सकती है.

401 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर, इश्यू का वैल्‍युएशन वित्त वर्ष 2023 के 196.2 करोड़ रुपये के EBITDA के आधार पर 25.9 गुना के EV/EBITDA और वित्त वर्ष 2023 के 9.02 रुपये के EPS के आधार पर 44.5 गुना के P/E पर है. यह वैल्‍युएशन महंगा दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें IPO Listing Today: Platinum Ind और Exicom Tele-Systems की धमाकेदार लिस्टिंग, चेक करें शेयर भाव

आनंद राठी: लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करें 

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार गोपाल स्‍नैक्‍स भारत में सबसे बड़े और प्रमुख FMCG खिलाड़ियों में से एक है, जो इंडियन एथनिक्‍स स्‍नैक्‍स और अन्य उत्पाद पेश करता है. कंपनी का इरादा महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अपने फोकस बाजारों में विस्तार में तेजी लाने का है. ब्रोकरेज ने कहा कि यह उन जियोग्राफिकल मार्केट पर ध्यान केंद्रित करेगा जो मौजूदा मैन्‍युफैक्‍चरिंग सुविधाओं के नजदीक हैं.

इस कदम से न केवल उन्हें अपनी टॉपलाइन ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि इसके परिचालन खर्च भी तर्कसंगत हो जाएंगे. अपर प्राइस बैंड पर, इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद कंपनी का वैल्‍युएशन 44.5 गुना के पी/ई पर है और मार्केट कैपिटलाइजेशन 4996.6 करोड़ रुपये है. यह वैल्‍युएशन उचित लग रहा है. 

च्‍वॉइस ब्रोकिंग: सतर्क रहकर करें सब्‍सक्राइब 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस  ब्रोकिंग का कहना है कि अपर प्राइस बैंड पर, गोपाल स्‍नैक्‍स 3.7 गुना के ईवी/टीटीएम सेल्‍स मल्‍टीपल की डिमांड कर रहा है, जो कि 3.9 गुना के पियर्स के एवरेज के अनुरूप है. इस तरह से यह इश्यू पूरी तरह से फुली प्राइस्‍ड है. ब्रोकरेज हाउस ने इस इश्‍यू में सतर्क रहकर सावधानी के साथ सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. 

क्या करती है कंपनी?

गोपाल स्‍नैक्‍स एफएमसीजी कंपनी (FMCG Company IPO) है, जिसकी गुजरात में प्रमुख उपस्थिति है. यह अपने ब्रांड ‘गोपाल’ के तहत विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट उत्पादों की पेशकश करती है, जिसमें नमकीन और गाठिया के अलावा पश्चिमी स्नैक्स जैसे वेफर्स, स्नैक पेलेट्स और एक्सट्रूडर स्नैक्स शामिल हैं. सितंबर 2023 तक, इसके प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में 276 SKU के साथ 84 उत्पाद शामिल थे. कंपनी भारत में 6 मैन्‍युफैक्‍चरिंग सुविधाएं संचालित करती है, जिसमें तीन प्राथमिक विनिर्माण सुविधाएं और तीन सहायक विनिर्माण सुविधाएं शामिल हैं.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top