All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

International Women’s Day 2024: BoB ने महिला खाताधारकों के लिए किया स्पेशल ऑफर की घोषणा, यहां चेक करें डिटेल्स

bank-of-baroda

International Women’s Day 2024: बैंक ऑफ बड़ौदा ने महिला खाताधारकों के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए स्पेशल ऑफर की घोषणा की है.

International Women’s Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी महिला अकाउंटधारकों के लिए बॉब महिला शक्ति बचत अकाउंट (BoB Women Empowerment Saving Account) या बॉब महिला पावर चालू अकाउंट – खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन किए गए अकाउंट खोलने पर आकर्षक प्रस्तावों और लाभों की घोषणा की है. यह ऑफर 30 जून 2024 तक खोले गए अकाउंट्स और 31 दिसंबर 2024 तक ली गई लोन सुविधाओं के लिए लागू है.

ये भी पढ़ेंकरोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 100 रुपये सस्‍ता हुआ गैस स‍िलेंडर; जान‍िए नया रेट

बॉब महिला शक्ति बचत अकाउंट (BoB Women Empowerment Saving Account) और बॉब महिला शक्ति चालू अकाउंट (BoB Women Empowerment Current Account) अब खास तौर पर महिलाओं के लिए ऑफर के बंडल के साथ आते हैं, जिसमें रीटेल लोन पर 25 bps तक की ब्याज दर रियायत (दोपहिया वाहन लोन पर 0.25% की छूट, शिक्षा पर 0.15% की छूट) शामिल है. लोन, ऑटो लोन, होम लोन और मार्गेज लोन पर 0.10%); रीटेल लोन (पर्सनल लोन समेत) पर प्रासेसिंग चार्ज की पूर्ण छूट और सालाना सेक्योर्ड डिपॉजिट लॉकर चार्ज पर 50% की छूट.

बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और सीईओ देबदत्त चंद ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) महिलाओं की जनरेशन के लिए एक भरोसेमंद बैंकिंग पार्टनर रहा है. इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर, हम महिलाओं और महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को अपना समर्थन देकर काफी खुश हैं और बेहतर मूल्य प्रदान करने वाली अनुरूप ऑफर्स की एक सीरीज के साथ फाइनेंशियल इंपॉवरमेंट और फ्रीडम की दिशा में उनकी यात्रा का सपोर्ट करें.

ये भी पढ़ें:– Holi Special Trains: होली पर घर जाने की न लें टेंशन, दिल्ली से बिहार तक ये 18 ट्रेनें लगाएंगी 70 फेरे, देखें शेड्यूल

BoB वूमेन इंपॉवरमेंट सेविंग अकाउंट की खास बातें

  • रीटेल लोन पर रियायती ब्याज दरें (टूव्हीलर लोन पर 0.25% की छूट, एजुकेशन लोन पर 0.15%, ऑटो लोन, होम लोन और मार्गेज लोन पर 0.10% की छूट)
  • रीटेल लोन पर प्रासेसिंग चार्ज पर 100% छूट – पर्सनल लोन, ऑटो/टू-व्हीलर लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, मॉर्गेज लोन
  • सालाना सेक्योर्ड डिपॉजिट लॉकर चार्ज पर 50% की छूट
  • 2 लाख रुपये तक के फ्री पर्सनल एक्सीडेंट बीमा कवर के साथ प्रमुख ब्रांडों पर आकर्षक ऑफर के साथ रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड मुफ्त जारी करना.
  • मानार्थ घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग (प्रति तिमाही 2)
  • हर साल 30 पन्ने की चेक बुक निःशुल्क
  • नि:शुल्क SMS अलर्ट
  • ऑटो स्वीप सुविधा उपलब्ध

ये भी पढ़ें:– Tax Refund का इंतेजार करने वालो के लिए खुशखबरी, इस तारीख तक आएगा रिफंड

BoB वूमेन इंपॉवरमेंट सेविंग अकाउंट की खास बातें

  • रीटेल लोन पर रियायती ब्याज दरें (टू व्हीलर लोन पर 0.25% की छूट, एजुकेशन लोन पर 0.15%, ऑटो लोन, होम लोन और बंधक लोन पर 0.10% की छूट)
  • रीटेल लोन पर प्रासेसिंग चार्ज पर 100% छूट – पर्सनल लोन, ऑटो/टू-व्हीलर लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन, मॉर्गेज लोन
  • सालाना सुरक्षित जमा लॉकर शुल्क पर 50% की छूट
  • हर रोज 1,00,000 रुपये तक नकद जमा शुल्क में छूट, एमएबी के 10 गुना के अधीन.
  • QR कोड के साथ 2 साउंडबॉक्स और 1 Pos/MPoS फ्री
  • 25,00,000/- तक का मार्गेज-मुक्त ओवरड्राफ्ट
  • निःशुल्क RTGS-NEFT/IMPS/UPI (ऑनलाइन मोड के माध्यम से)
  • ऑटो स्वीप सुविधा उपलब्ध
  • निःशुल्क 50 पन्ने की चेक बुक
  • वीज़ा व्यापार डीआई डेबिट कार्ड
  • लाइफटाइम फ्री कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड (पात्रता के अधीन)
  • क्यूरेटेड बड़ौदा कैश मैनेजमेंट सर्विसेज और इंटरनेट पेमेंट गेटवे (आईपीजी) सुविधा उपलब्ध है
  • मासिक औसत बैलेंस 10,000 रुपये
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top