Gold Investment: हम भारतीयों को गोल्ड बहुत पसंद है. हम न सिर्फ इसे पहनना चाहते हैं बल्कि गोल्ड को निवेश का सुरक्षित विकल्प भी मानते हैं. इसी चाहत के चलते पिछले हफ्ते सोना लगभग 2700 रुपये की उछाल मार चुका है.
ये भी पढ़ें:– IFSC की यूनिट्स को कुछ पेमेंट पर TDS से मिलेगी छूट, टैक्स कांप्लायंस का बोझ होगा कम
एमसीएक्स (MCX) पर इसकी कीमत 65,298 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुकी है. सोने की कीमतों में यह तेजी यूएस फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों में कटौती के अनुमान के चलते देखी जा रही है. गोल्ड के यह रेट न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में गोल्ड के रेट और ऊपर जा सकते हैं.
इंटरनेशनल मार्केट में भी बढ़े गोल्ड के रेट
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के रेट 2152 डॉलर प्रति आउंस पहुंच चुके हैं. फरवरी के अंत तक इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के रेट 0.25 फीसदी कम 2032.8 डॉलर पर थे. हालांकि, जब से सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नजर आई है, तभी से सोने के रेट बढ़ने लगे हैं. दूसरी तरफ एमसीएक्स सिल्वर (MCX Silver) में गिरावट का रुख दिखाई दिया है. बुधवार को यह 74,015 रुपये प्रति किलो के भाव पर था. इसमें लगभग 123 रुपये (0.17 फीसदी) की गिरावट आई है. सिल्वर फ्यूचर में मार्च में लगभग 4.01 फीसदी की तेजी आई और यह 2,859 रुपये के रेट पर पहुंच गया है.
मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव से भी बढ़ी खरीदारी
गोल्ड के रेट में बढ़ोतरी का एक और कारण डॉलर इंडेक्स (DXY) में गिरावट भी मानी जा सकती है.
ये भी पढ़ें:– केले से कागज बनाने का शुरू करें बिजनेस, हर साल 5 लाख की कमाई, काम शुरू करने में आएगा इतना खर्च
फिलहाल यह 6 बड़ी करेंसी के मुकाबले 0.17 फीसदी घटकर 103.80 पर आ गया है. क्वांटम एएमसी के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर चिराग मेहता ने लाइव मिंट को बताया कि फेडरल रिजर्व द्वारा रेट की उम्मीद के अलावा मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव और दुनिया में फैली आर्थिक सुस्ती से सोने के रेट बढ़ रहे हैं. साल 2024 में अमेरिका की आर्थिक स्थितियों में सुधार की बहुत ज्यादा गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही है. इसलिए सोने की खरीदारी के लिए लोगों का रुख और बढ़ा है.
कहां तक जाएंगी सोने की कीमतें
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) के आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर के सेंट्रल बैंक द्वारा 2023 में लगभग 1037 टन गोल्ड खरीदा गया.
ये भी पढ़ें– MGL और IGL के बाद इस कंपनी ने CNG Price में कटौती की, जानें पूरी डीटेल
इस साल भी यही ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है. केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीद जारी रहने से भारत में भी गोल्ड के रेट और ऊपर जा सकते हैं.