All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस IPO के निवेशकों का पैसा पहले दिन डेढ़ गुना हुआ, 137 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन

IPO

Mukka Proteins की धमाकेदार लिस्टिंग हुई. IPO निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डेढ़ गुना हो गया. इसका इश्यू प्राइस केवल 28 रुपए का था और 137 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

Mukka Proteins Share: मुक्का प्रोटीन्स की दमदार लिस्टिंग हुई और पहले कारोबारी सत्र में यह शेयर 51 फीसदी की तेजी के साथ 42.25 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसका इश्यू प्राइस 28 रुपए का था. जिन निवेशकों को इस आईपीओ में लॉट मिल गया था उनका पैसा पहले दिन ही डेढ़ गुना हो गया. इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इसे 137 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.

ये भी पढ़ेंTata Group: रतन टाटा ला रहे हैं IPO का बाप! जानिए किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा

Mukka Proteins की धमाकेदार लिस्टिंग

बता दें BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मुक्का प्रोटीन्स ने 57.14 फीसदी की बढ़त के साथ 44 रुपए के भाव पर कारोबार की शुरुआत की. हालांकि, बाद में यह थोड़ा नरम पड़कर 42.26 रुपए पर आ गया, जो 28 रुपए के निर्गम मूल्य से 50.92 फीसदी अधिक है. NSE पर यह आईपीओ 42.85 फीसदी की बढ़त के साथ 40 रुपए पर लिस्ट हुआ था. बाद में यह 42.25 रुपए के भाव तक पहुंच गया जो 50.89 फीसदी का उछाल है. 

ये भी पढ़ेंPopular Vehicles IPO: कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड, यहां जानें- अन्य जरूरी डिटेल्स

पहले दिन कंपनी का मार्केट कैप 1267 करोड़ रुपए

लिस्टिंग के पहले दिन इस कंपनी का मार्केट कैप 1,267.80 करोड़ रुपए रहा. सोमवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के अंतिम दिन मुक्का प्रोटीन्स को 136.89 गुना अभिदान मिला था. करीब 224 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए 26-28 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. मुक्का प्रोटीन्स भारत के मछली प्रोटीन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है. कंपनी अपने उत्पादों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वितरित करती है.

ये भी पढ़ेंPune E-Stock Broking IPO: पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग के आईपीओ को मिल रहा शानदार रेस्पॉन्स, लगभग 100% है GMP

Mukka Proteins का बिजनेस 

Mukka Proteins का कारोबार फिश प्रोटीन बनाने का है. इसके तहत फिश मील, फिश ऑयल समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती और सप्लाई करती है. इसके अलावा पेट फूड और पॉलिट्री फीड के कारोबार भी करती है. कंपनी के उत्पाद भारत के बाहर 10 देशों में होता है. इन देशों में बहरीन, चीली, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस, चान, सऊदी अरब, साउथ कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम शामिल हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top