All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Dollar Vs Rupee: स्टॉक मार्केट ने बनाया नया रिकॉर्ड तो कैसी रही रुपये की चाल, डॉलर के मुकाबले क्या है भारतीय करेंसी का मूल्य

Dollar vs Rupee Price Today आज शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आज डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी का क्या मूल्य है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 82.86 पर खुली। अंततः डॉलर के मुकाबले 82.90 (अनंतिम) पर बंद हुई। पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें:–Deaf Bank Account: अपने बैंक अकाउंट को एक्टिव रखना बहुत जरूरी, वरना हो सकता है भारी नुकसान…

बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस तेजी का असर भारतीय करेंसी पर देखने को नहीं मिला है। आज रुपया 1 पैसे की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है। विदेशी बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बढ़ती मांग ने रुपये पर असर डाला है।

ये भी पढ़ें:–Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के लिए टैक्सपेयर्स इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा भारी नुकसान

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि इक्विटी बाजारों में तेजी और मजबूत जीडीपी आंकड़ों ने भारतीय रुपये को समर्थन दिया और गिरावट को सीमित कर दिया।

डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 82.86 पर खुली। यह दिन के दौरान 82.84 और 82.91 के सीमित दायरे में कारोबार किया। अंततः डॉलर के मुकाबले 82.90 (अनंतिम) पर बंद हुई। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 82.89 पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें:–SEBI ने दिया Mutual Fund हाउसों को दी सलाह, स्मॉलकैप और मिडकैप योजनाओं में बढ़नी चाहिए निवेशकों की सुरक्षा

डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा पर रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 82.86 पर खुली। यह दिन के दौरान 82.84 और 82.91 के सीमित दायरे में कारोबार किया। अंततः डॉलर के मुकाबले 82.90 (अनंतिम) पर बंद हुई। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 82.89 पर बंद हुआ।

डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 104.07 पर आ गया। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 1.26 प्रतिशत बढ़कर 82.94 डॉलर प्रति बैरल पर है।

ये भी पढ़ें:–‘राम जी की बहार है…GDP ग्रोथ 8.4 के पार…’ फ‍िर से ट्रोलर्स के न‍िशाने पर रघुराम राजन

भारतीय शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड

आज शेयर मार्केट ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स 1,245.05 अंक या 1.72 प्रतिशत चढ़कर 73,745.35 के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी 355.95 अंक यानी 1.62 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 22,338.75 पर बंद हुआ।एफआईआई की ओर से गुरुवार को शेयर बाजार में 3,568.11 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

ये भी पढ़ें:– आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सजा माफ करने की याचिका खारिज; दी ये सलाह

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top