All for Joomla All for Webmasters
खेल

IPL 2024: कैसे पिछले 16 सीजन से अलग होगा इस बार का आईपीएल 2024? इन 5 प्वॉइंट में समझिए 17वें सीजन की खास बातें

csk_vs_rcb_match_ipl

IPL 2024 All New Rule Changes: लीग का 17वें सीजन इस बार काफी मायनों में अलग होने वाला है. आइये जानते हैं कि इस बार का आईपीएल पिछले 16 सीजन से अलग रहने वाला है.

चेन्नई: चुनावी मौसम के बीच देश में आज से क्रिकेट का महापर्व यानी के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने जा रहा है. आईपीएल 2024 का पहला मैच आज यानी के शुक्रवार, 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. पहले मुकाबले में भारत के पूर्व कप्तानों की टक्कर होने वाली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के सामने पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती रहने वाली है. दोनों टीमों के बीच 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग का 17वें सीजन इस बार काफी मायनों में अलग होने वाला है. आइये जानते हैं कि इस बार का आईपीएल पिछले 16 सीजन से अलग रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंधोनी, जड्डू और अज्जू भाई के रहते… CSK का कप्तान बनने के बाद रुतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शन आया सामने, जानिए क्या कहा?

1- सेकेंड बाउंसर रूल (Second Bouncer Rule)

लीग के 17वें सीजन में ऐसा पहली बार होगा जब गेंदबाज एक ओवर में 2 बाउंसर गेंद फेंक पाएंगे. भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में इससे पहले केवल सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह नियम लागू था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी कोई गेंदबाज एक ओवर में एक ही बाउंसर फेंक सकता है. लेकिन आईपीएल में इस बार यह नियम बदल जाएगा.

2- स्मार्ट रिप्ले सिस्टम (Smart Replay System)

आईपीएल में पहली बार DRS की जगह स्मार्ट रिप्ले सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. 17वें सीजन में ऐसा पहली बार होगा जब मैदान में 8 हॉक-आई कैमरे फिट किए जाएंगे. इस बार टीवी अंपायर के सामने ही हॉक-आई कैमरे से ली गई तसवीरों को प्रस्तुत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– आईपीएल से एक दिन पहले बड़ा फैसला, CSK ने बदला कप्तान, धोनी की जगह रुतुराज को बनाया नया कैप्टन

3- स्टॉप क्लॉक रूल (Stop Clock Rule)

आईसीसी ने स्टॉप क्लॉक नियम को हाल ही में व्हाइट बॉल क्रिकेट में लागू किया है, जिसके अनुसार, गेंदबाजों को अगले ओवर की शुरुआत के लिए 60 सेकेंड का समय मिलेगा और इसके लिए केवल बार दो वॉर्निंग मिलेंगी. ऐसा नहीं करने पर गेंदबाजी करने वाली टीम पर पांच रन की पेनाल्टी लगेगी. लेकिन ये नियम आईपीएल में लागू नहीं होगा.

4- 4 टीमें नए कप्तानों के साथ उतरेगी

आईपीएल 2024 में इस बार चार टीमें अपने नए कप्तानों के साथ लीग में उतरेगी. लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पांच-पांच बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बदल गए हैं. मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को जबकि सीएसके ने एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को कप्तान बनाया है.

ये भी पढ़ें– MS Dhoni: ‘क्रिकेट उनके लिए सब कुछ नहीं’, धोनी को लेकर जहीर खान ने किया चौंकाने वाला दावा

5- आईपीएल का सबसे लंबा सीजन

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. देश में लोकसभा चुनाव के कारण पहले 21 मैचों का ही कार्यक्रम घोषित किया गया था. ऐसा माना जा रहा है 17वें सीजन का फाइनल 26 मई को खेला जाएगा और एसे में इस बार लीग दो महीने से ज्यादा दिनों तक चलेगा, जोकि आईपीएल इतिहास का सबसे लंबा सीजन होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top