All for Joomla All for Webmasters
खेल

आईपीएल से एक दिन पहले बड़ा फैसला, CSK ने बदला कप्तान, धोनी की जगह रुतुराज को बनाया नया कैप्टन

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2024 से एक दिन पहले अपने नए कप्तान का ऐलान किया. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की बजाय ओपनर रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल के आगामी सीजन में सीएसके की कमान संभालेंगे. धोनी ने अचानक सीएसके की कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया.

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 से एक दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ा फैसला लिया. सीएसके ने टीम का कप्तान बदल दिया है. महेंद्र सिंह धोनी की जगह ओपनर रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल के 17वें सीजन में सीएसके की कप्तानी करेंगे.  आईपीएल की ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से इसकी पुष्टि की गई है. एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. 2022 से पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. जब फ्रेंचाइजी ने रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन जड्डू की अगुआई में सीएसक ने लगातार कई मैच हारे जिसके बाद धोनी फिर बीच टूर्नामेंट में कप्तान बनाए गए.

ये भी पढ़ेंIPL 2024: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाने के पीछे सचिन तेंदुलकर का हाथ? जानें ‘क्रिकेट के भगवान’ पर क्यों लग रहे ये इल्जाम

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत शुक्रवार (22 मार्च) से हो रही है. उद्घाटन मुकाबले से एक दिन पहले चेन्नई में आयोजित प्री आईपीएल कैप्टंस कॉन्कलेव में सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को कप्तान के रूप में प्रजेंट किया. सीएसके (CSK)  में यह बदलाव अचानक हुआ है. इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. हालांकि एमएस धोनी (MS Dhoni) हमेशा से हैरान करने वाले फैसले लेते रहे हैं. एक बार फिर धोनी ने अचानक कप्तानी छोड़कर सभी को हैरान कर दिया.

ये भी पढ़ेंIndian Premier League: IPL 2024 में होगा ‘स्मार्ट रिप्ले सिस्टम’, जानिए कैसे करेगा काम और किसे मिलेगी मदद?

धोनी ने 4 मार्च को किया था ये क्रिप्टिक पोस्ट
एमएस धोनी ने इससे पहले 4 मार्च को सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था कि नए सीजन के लिए और नए रोल के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता. उनके इस पोस्ट के दो सप्ताह बाद पता चल गया कि धोनी क्या खुलासा करना चाहते थे. फ्रेंचाइजी ने भी इसकी ऑफिशियली पुष्टि कर दिया है.

ये भी पढ़ेंMS Dhoni: ‘क्रिकेट उनके लिए सब कुछ नहीं’, धोनी को लेकर जहीर खान ने किया चौंकाने वाला दावा

सीएसके और आरसीबी की टक्कर 22 को
सीएसके आईपीएल के 17वें सीजन में अपना पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलेगी. मौजूदा चैंपियन सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. धोनी का यह आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top