All for Joomla All for Webmasters
खेल

धोनी, जड्डू और अज्जू भाई के रहते… CSK का कप्तान बनने के बाद रुतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शन आया सामने, जानिए क्या कहा?

ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपना नया कप्तान बना दिया है. वह पिछले कुछ सीजन से इस टीम के साथ थे.

नई दिल्ली . चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2024 में नए कप्तान के साथ उतरेगी. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में अब चेन्नई सुपरकिंग्स ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को अपना नया कप्तान बनाया है. गायकवाड़ आईपीएल में पहली बार बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे. कप्तान बनने के बाद रुतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शन सामने आया है. रुतुराज गायकवाड़ का मानना है कि उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन उनको लगता है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी से उनका काम आसान हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंआईपीएल से एक दिन पहले बड़ा फैसला, CSK ने बदला कप्तान, धोनी की जगह रुतुराज को बनाया नया कैप्टन

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (CSK vs RCB)  के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच से एक दिन पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंप दी. गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा,‘यह बड़ा सम्मान है. इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन हमारी जिस तरह की टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं. हर कोई अनुभवी है और इसलिए मेरे लिए करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है.’

ये भी पढ़ेंMS Dhoni: ‘क्रिकेट उनके लिए सब कुछ नहीं’, धोनी को लेकर जहीर खान ने किया चौंकाने वाला दावा

‘मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है’
रुतुराज गायकवाड़ की मदद के लिए धोनी हमेशा मौजूद रहेंगे. उनके अलावा उन्हें जडेजा और अजिंक्य रहाणे से भी मदद मिलेगी. बकौल रुतुराज गायकवाड़,‘इसके अलावा माही भाई टीम में है. जड्डू भाई और अज्जू भाई (रहाणे) भी मेरे मार्गदर्शन के लिए टीम में हैं. इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं इस नई भूमिका का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं.’

ये भी पढ़ेंIndian Premier League: IPL 2024 में होगा ‘स्मार्ट रिप्ले सिस्टम’, जानिए कैसे करेगा काम और किसे मिलेगी मदद?

सीएसके के अहम खिलाड़ियों में से एक
रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वह 2020 से सीएसके के साथ हैं. गायकवाड़ ने अभी तक 52 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1797 रन बनाए हैं. आईपीएल में गायकवाड़ के नाम एक शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा है. 27 साल के ओपनर गायकवाड़ आईपीएल में ऑरेंज कैप होल्डर भी रह चुके हैं. टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी गायकवाड़ के कंधों पर होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top