All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस कंपनी को Defence PSU से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में 290% रिटर्न, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर

Defence Stocks: टेलीकॉम इक्विपमेंट एंड एसेसरीज सेक्टर की Avantel Ltd को बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) से ऑर्डर हासिल हुआ है. शुक्रवार (22 मार्च) को शेयर 102.40 (Avantel Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 1 साल में करीब 291% और दो साल में 494% का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें–PAN Aadhar Link: पैनकार्ड हो जाएगा रद्द, बैंक से पैसे भी नहीं निकलेंगे… नहीं तो इस तारीख तक आधार से करा लें लिंक

Avantel Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Avantel डिफेंस पीएसयू भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) से 2.86 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को 21 मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है. 

ये भी पढ़ें–Post Office की ये स्‍कीम गारंटीड डबल करेगी आपका पैसा, सिर्फ 1000 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश

Avantel Business Details

Avantel डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी है. ये कंपनी वायरलैस और सैटेलाइट कंपनी के प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके अलावा डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार सिस्टम जैसे काम में कंपनी का एक्सपोजर है.  कंपनी डिफेंस के लिए सॉफ्टवेयर के साथ-साथ कॉम्युनिकेशंस डिवाइस बनाती है. रडार सिस्टम, नेटवर्क मैनेजमेंट और डिजिटल सिगनल प्रोसेसिंग सॉल्युशंस का काम भी कंपनी करती है. कंपनी का क्लाइंट डील काफी अच्छा है. कंपनी के क्लाइंट्स में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय रेलवे, एयरपोर्ट्स, ISRO और DRDO जैसी कंपनियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें–SBI नेट बैंकिंग, मोबाइल और YONO ऐप की सर्विसेज आज रहेंगी डाउन, यहां जानें जरूरी डिटेल

Avantel Share Price History

Avantel ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 140 और लो 24.18 है. पिछले साल अगस्त में कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट किया था. कंपनी का मार्केट कैप 2,491.08 करोड़ रुपये है. एक साल में स्टॉक ने 291% का रिटर्न दिया है. जबकि 2 साल में यह 494% बढ़ा है. वहीं 3 साल में इसमें 1473% का उछाल आया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top