जैकी श्रॉफ 80-90 के दशक के स्टार एक्टर रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी वह फिल्मों में अहम रोल निभा रहे हैं. बरसों इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्हें अब एक पछतावा हो रहा है. उन्होंने इस पछतावे का कारण बताया है.
मुंबई. जैकी श्रॉफ अपने बच्चों टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ के काफी करीब हैं. टाइगर और जैकी साथ में कुछ फिल्मों में काम कर चुके हैं और साथ ही ‘कोफी विद करण’ में भी साथ दिखाई दिए. इस साल कोफी विद करण सीजन 8 में जैकी श्रॉफ बेटी कृष्णा के साथ आए. दोनों ने एक फैशन मैगजीन के लिए साथ में फोटोशूट भी करवाया और एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर वह पहले प्रॉपर्टी में निवेश करते तो आधा अंधेरी उनका होता. वह अब कारों बदले प्रॉपर्टी पर निवेश करना चाहते हैं. उन्होंने बेटी कृष्णा को कंजूस भी कहा.
ये भी पढ़ें– Actress Kangana Ranaut Birthday: जन्मदिन मनाने हिमाचल पहुंची कंगना रनौत, परिवार संग माता बगलामुखी देवी के किए दर्शन
दरअसल, जीक्यू इंडिया के साथ हो रहे इंटरव्यू के दौरान जब दोनों से पूछा गया कि उनमें से कौन अपनी पसंदीदा चीजों पर सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने की सबसे ज्यादा पैसा खर्च करता है. तब जैकी श्रॉफ ने जवाब दिया कि वह खुद अपनी पसंदीदा चीजों पर पैसे खर्च करते थे. उन्होंने खुलासा किया कि वह पहले ऐसे ही थे लेकिन अब ऐसा नहीं है.
जैकी श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ का फोटोशूट.
ये भी पढ़ें– ‘जब वी मेट’ के सीक्वल पर इम्तियाज अली का रिएक्शन, शाहिद-करीना नहीं…इस जोड़ी को करना चाहेंगे कास्ट!
जैकी श्रॉफ को होता है पछतावा
जैकी श्रॉफ ने पछतावा होता है कि उन्होंने पहले लग्जरी कारों में पैसे लगाए. अगर वो ऐसा नहीं करते तो अंधेरी के आधे हिस्से के मालिक होते. दरअसल उनका कहना था कि वह अगर कारों पर इन्वेस्ट नहीं करके प्रॉपर्टी में निवेश करते तो उनके पास बहुत प्रॉपर्टी होती. उन्होंने आज की पीढ़ी के लोगों से भी प्रॉपर्टी में निवेश करने की अपील की.
ये भी पढ़ें– Swatantra Veer Savarkar Movie Review: ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का करिश्मा और हुड्डा का पूरा दम दिखेगा इस मूवी में
कंजूस है कृष्णा श्रॉफ
जैकी श्रॉफ फिर वह अपनी बेटी कृष्णा श्रॉफ की ओर मुड़े और उनसे पूछा कि वह अपने पैसे को कैसे मैनेज करती है. तब उन्होंने कहा कि वह अपने पैसे का अच्छे से मैनेज करती है. जैकी ने कहा कि वह बहुत कंजूस है. कृष्णा ने अभी तक फिल्मों में कदम नहीं रखा है, लेकिन अपने भाई की तरह फिटनेस फ्रीक हैं. वह पोडकास्ट को होस्ट करती हैं. कृष्णा साउथ एशिया के प्रमुख एमएमए मैट्रिक्स फाइट नाइट के को-ऑनर भी हैं.