All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp पर यूजर्स को मिलेगा यूट्यूब का नया फीचर, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

WhatsApp

WhatsApp दुनिया का सबसे पसंदीदा मैसेजिंग ऐप है। यह 200 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर्स के साथ 180 से अधिक देशों में उपलब्ध है। WhatsApp की कुछ खासियतें ये हैं कि WhatsApp को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने के लिए मुफ्त है। साथ ही यह इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान है। हाल ही में WhatsApp ने स्टेटस सेक्शन में कॉन्टैक्ट मेंशन करने का नया फीचर लॉन्च किया था।

ये भी पढ़ें– PPF स्कीम में पैसा लगाने वालों को झटका, सरकारी स्कीम में नहीं मिलते ये फायदे!

WhatsApp की दुनियाभर में खासियत

WhatsApp क्रॉस-प्लेटफॉर्म के जरिए Android, iOS, Windows और macOS पर शामिल हैं। इसका मतलब है कि आप किसी भी डिवाइस से किसी भी डिवाइस पर WhatsApp यूजर्स को मैसेज भेज सकते हैं। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यानी आप और रिसिवर ही आपके मैसेज को पढ़ सकते हैं। यह आपके सूचना को सुरक्षित और निजी रखता है। WhatsApp के ऐसे बहुत से फीचर हैं, जिससे यूजर को सीधे फायदा पहुंचता है। जैसे, ग्रुप चैट, स्टेटस अपडेट, वॉयस और वीडियो कॉल, WhatsApp Business और WhatsApp आपको फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट और लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है। 

WhatsApp Business छोटे कारोबारियों के लिए कस्टमर्स के साथ जुड़ने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। यह आपको बिजनेस प्रोफाइल बनाने, प्रोडक्ट और सर्विस की लिस्टिंग करने और कस्टमर्स के साथ बाक करने की बेहतरीन सुविधा देता है। लेकिन इन सब के अलावा खास बात यह है कि अब WhatsApp अपने नए फीचर में YouTube जैसा विडियो स्ट्रिंग फीचर जोड़ने वाला है।

दरअसल, WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है, जो YouTube जैसा होगा। इस फीचर के तहत यूजर्स वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड और रिवाइंड कर सकेंगे। यह फीचर अभी iOS यूजर्स के लिए बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही Android यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें– पति के धन पर पत्नी का कितना हक? कानूनी एंगल से आपको जाननी चाहिए यह जरूरी बात

यह फीचर कैसे काम करेगा?

यह फीचर YouTube के वीडियो प्लेयर जैसा ही काम करेगा। यूजर्स वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड करने के लिए स्क्रीन के दाईं ओर और रिवाइंड करने के लिए स्क्रीन के बाईं ओर स्वाइप कर सकेंगे। यूजर्स वीडियो को किसी भी समय प्ले या पॉज भी कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें– Loan Closure Tips: लोन चुकाने के बाद जरूर कर लें ये 5 काम, वरना बाद में बढ़ सकती है आपकी मुसीबत

इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करें?

इस नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, यूजर्स को बस वीडियो पर टैप करना होगा और फिर स्क्रीन के दाईं या बाईं ओर स्वाइप करना होगा। यूजर्स वीडियो को प्ले या पॉज करने के लिए वीडियो प्लेयर पर मौजूद बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कब उपलब्ध होगा यह फीचर?

यह फीचर अभी iOS यूजर्स के लिए बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही Android यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। WhatsApp ने अभी तक इस फीचर के लिए कोई ऑफिसियल रिलीज डेट नहीं दी है।

क्यों खास है यह फीचर?

यह फीचर WhatsApp यूजर्स के लिए बहुत खास है। यह यूजर्स को वीडियो जल्दी से देखने और खास पलों को याद करने में मदद करेगा। यह फीचर उन यूजर्स के लिए भी उपयोगी होगा, जो लंबे समय की वीडियो नहीं देखना चाहते हैं। साथ ही इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे यूजर्स  के टाइम की बचत होगी। 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top