All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Atal Pension Yojana के आप नहीं हैं पात्र तो न लें टेंशन, इस योजना में भी मिलेगी पेंशन

atal_pension_yojana

APY Vs NPS भारत सरकार ने रिटायरमेंट के बाद पेंशन लाभ देने के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) शुरू किया है। कई लाभार्थी इस योजना के पात्र नहीं होते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप अटल पेंशन योजना के पात्र नहीं है तो आप किस सरकारी योजना (Goverment Scheme) में पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें–Surya Grahan 2024: अब तक का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण आज, NASA ने की ये खास तैयारी; पढ़ें क्या होगी टाइमिंग

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।  Atal Pension Yojana Vs National Pension System: बुढ़ापे में भी लोगों की इनकम जारी रहे इसके लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) चलाई है। इस स्कीम में हर महीने 5,000 रुपये का पेंशन का लाभ मिलता है।

इस स्कीम में टैक्सपेयर्स आवेदन नहीं कर सकते हैं। अब सवाल है कि पेंशन के लिए सीनियर सिटीजन के पास और कौन-से ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें–Land Price Rise: FY2023-24 में जमीन की कीमतों में आया उछाल, जानें-इस साल क्या रहेगी चाल?

चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप भी अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है तो आप किस सरकारी स्कीम (Goverment Scheme) में पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

नेशनल पेंशन सिस्टम में कर सकते हैं निवेश

सरकार ने वर्ष 2004 में नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) शुरू किया था। यह स्कीम प्राइवेट सेक्टर के लिए वर्ष 2009 से शुरू हो गई है। जो व्यक्ति अटल पेंशन योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं, वह एनपीएस में आवेदन कर सकते हैं।

एनपीएस (NPS) की जिम्मेदारी PFRDA की होती है। यह मार्केट लिंक्ड स्कीम है। इस योजना में रिटायरमेंट फंड (Retirement Fund) और पेंशन (Pension) दोनों का लाभ मिलता है। 

ये भी पढ़ें– Gold Price: सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमतों में उछाल से सराफा बाजार में ठंडा पड़ा कारोबार; अभी और चढ़ेगा भाव

कैसे करें आवेदन

  • एनपीएस अकाउंट ओपन करने के लिए आपको गूगल पर PoP-Point of Presence सर्च करना होगा।
  • इसके बाद आप नजदीक के PoP के पास जाकर फॉर्म ले सकते हैं।
  • अब फॉर्म को भरें और साथ ही केवाईसी डॉक्यूमेंट को अटैच करके जमा कर दें।
  • जैसे की स्कीम में निवेश शुरू होता है आपको PRAN – स्थायी रिटायरमेंट अकाउंट नंबर मिलेगा।
  • आप PRAN नंबर के जरिये आसानी से एनपीएस अकाउंट को ऑपरेट कर सकते हैं।
  • बता दें कि योजना में रजिस्टर करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होता है।  

ये भी पढ़ें– Meesho, फ्लिपकार्ट को टक्कर देने Amazon ने उतारा अपना Bazar, ग्राहकों को मिलेगा सस्ता सामान

दो तरह के होते हैं एनपीएस अकाउंट

एनपीएस अकाउंट दो तरह के होते हैं- टियर 1 और टियर 2। टियर 1 रिटायरमेंट अकाउंट (Retirement Account) होता है, वहीं टियर 2 वॉलंटरी अकाउंट (Voluntary Account) होता है। टियर 1 अकाउंट में न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना होता है और टियर 2 में न्यूनतम 1,00 रुपये का निवेश करना होता है।

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: लगातार 7वीं बार रेपो रेट्स में नहीं हुआ बदलाव, ब्याज दरें 6.5% पर बरकरार

रिटायरमेंट के समय निवेशक को एनपीएस अकाउंट (NPS Account) से 60 फीसदी की राशि मिल जाती है, वहीं बची हुई 40 फीसदी की राशि पेंशन के तौर पर मिलती है। एनपीएस में निवेश की कोई लिमिट नहीं होता है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top