All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price: सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमतों में उछाल से सराफा बाजार में ठंडा पड़ा कारोबार; अभी और चढ़ेगा भाव

gold

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Gold Price Today: सोने की कीमत रिकार्ड ऊंचाई पर है। इसका दाम लगातार चढ़ता जा रहा है। बीते 10 दिन में सोने के दाम में करीब पांच हजार रुपये का इजाफा हुआ है। इसकी कीमत 71500 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। हालात ऐसे है कि अब सोने में निवेश करना हर किसी के वश की बात नहीं है।

ये भी पढ़ें– Meesho, फ्लिपकार्ट को टक्कर देने Amazon ने उतारा अपना Bazar, ग्राहकों को मिलेगा सस्ता सामान

कीमतें बढ़ने से सराफा बाजार में भी व्यापार ठंडा पड़ गया है। ग्राहकों के साथ ही आभूषण कारोबारियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि यह भाव कहां जाकर रुकेंगे?

20 मार्च को सोने का भाव 65,800 था। इसके बाद भाव में दो-तीन सौ रुपये की तेजी आई। फिर देखते-देखते इसकी कीमत 71500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है। पिछले तीन साल के आंकड़ों को देखें तो सोने के दाम में 25 हजार रुपये से अधिक की तेजी आई है। एक मार्च 2021 में सोना 45,300 था।

2024 में टूटे पुराने सारे रिकार्ड्स

एक मार्च 2022 को 52,200 व एक मार्च 2023 को 56,800 रुपये प्रति दस ग्राम कीमत थी, लेकिन 2024 में तो सभी रिकार्ड टूट गए। एक मार्च को सोने का भाव 64,800 रुपये था, जो छह अप्रैल को 71500 रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: लगातार 7वीं बार रेपो रेट्स में नहीं हुआ बदलाव, ब्याज दरें 6.5% पर बरकरार

इलाहाबाद ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह की मानें तो सोने में तेजी के पीछे सबसे बड़ा कारण अमेरिकी बैंकों की घटी ब्याज दरें हैं। रशिया और यूक्रेन युद्ध का असर भी अब तक है। कीमत अभी और बढ़ सकती हैं।

उनका कहना है कि सोने का दाम बढ़ने से कारोबारी खाली बैठे हैं। बाजार से ग्राहक गायब हैं। चुनावी मौसम में 50 हजार रुपये से अधिक नकद रुपये लेकर चलने पर पाबंदी है। इसका भी असर बाजार में पड़ा है।

चांदी के दाम में भी जबरदस्त उछाल

सोने के साथ ही चांदी भी चमक उठी है। 20 दिन पहले एक किलो चांदी करीब 75 हजार रुपये में थी, लेकिन अब इसकी कीमत 79000 रुपये पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें– महिंद्रा ग्रुप की Agri Company को मिला बड़ा ऑर्डर, 6 दिनों से लगातार तेजी; स्टॉक पर रखें नजर

आभूषण कारोबारियों की मानें तो जिस प्रकार चांदी की कीमत ने गति पकड़ी है, उससे यह स्पष्ट है कि दो-तीन दिन में यह 80 हजार रुपये किलो हो जाएगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top