All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Surya Grahan 2024: अब तक का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण आज, NASA ने की ये खास तैयारी; पढ़ें क्या होगी टाइमिंग

surya-grahan (1)

Surya Grahan 2024 आज सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा और सबसे लंबी अवधि का होगा। इस खगोलीय घटना के दौरान नासा एक खास प्रयोग भी करने जा रहा है। इस बार सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी। इस दौरान 4 मिनट और 11 सेकंड के लिए आसमान में पूरा अंधेरा छा जाएगा।

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan Today) आज यानी 8 अप्रैल को लगने जा रहा है। यह ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा और सबसे लंबी अवधि का होगा। इस खगोलीय घटना के दौरान नासा एक खास प्रयोग भी करने जा रहा है। 

ये भी पढ़ें–Land Price Rise: FY2023-24 में जमीन की कीमतों में आया उछाल, जानें-इस साल क्या रहेगी चाल?

Surya Grahan 2024 की टाइमिंग 

सूर्य ग्रहण आज यानी 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन 9 अप्रैल को तड़के 2 बजकर 22 मिनट पर होगा। इस कारण इस बार सूर्य ग्रहण की अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी। इस दौरान 4 मिनट और 11 सेकंड के लिए आसमान में पूरा अंधेरा छा जाएगा। 

ये भी पढ़ें– Gold Price: सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कीमतों में उछाल से सराफा बाजार में ठंडा पड़ा कारोबार; अभी और चढ़ेगा भाव

सूर्य ग्रहण कहां कहां दिखाई देगा?

सूर्य ग्रहण मैक्सिको, उत्तरी अमेरिका, कनाडा, जमैका, आयरलैंड, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र, क्यूबा, डोमिनिका, कोस्टा रिका, पश्चिमी यूरोप, फ्रेंच पोलिनेशिया, पेसिफिक, अटलांटिक और आर्कटिक में दिखेगा। सबसे पहले ग्रहण को मैक्सिको के Mazatian शहर में देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें– Meesho, फ्लिपकार्ट को टक्कर देने Amazon ने उतारा अपना Bazar, ग्राहकों को मिलेगा सस्ता सामान

क्या आज भारत में सूर्य ग्रहण दिखेगा?

यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, यही कारण है कि यहा सूतक काल भी नहीं लगेगा। हालांकि, आप दान कर सकते हैं, जिससे पुण्य की प्राप्ति होगी। 

क्या करने जा रहा NASA?  

नासा के वैज्ञानिक आज एक खास प्रयोग करने जा रहे हैं। दरअसल, नासा की एक टीम आज सूर्य ग्रहण को देखते हुए तीन रॉकेट छोड़ने जा रही है। एक रॉकेट ग्रहण से पहले छोड़ा जाएगा, जबकि दूसरा सूर्य ग्रहण के दौरान छोड़ा जाएगा। वहीं, तीसरा रॉकेट ग्रहण के समाप्त होने के 45 मिनट बाद छोड़ा जाएगा। 

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: लगातार 7वीं बार रेपो रेट्स में नहीं हुआ बदलाव, ब्याज दरें 6.5% पर बरकरार

नासा इस प्रयोग से तीनों समय पर मौसम में बदलाव को रिकॉर्ड करना चाहता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top