All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Meesho, फ्लिपकार्ट को टक्कर देने Amazon ने उतारा अपना Bazar, ग्राहकों को मिलेगा सस्ता सामान

amazon

Amazon Bazar Launched: ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया ने ‘बाज़ार’ नाम से बजट फ्रेंडली फैशन और लाइफस्टाइल वर्टिकल लॉन्च कर दिया है.

ये भी पढ़ें– महिंद्रा ग्रुप की Agri Company को मिला बड़ा ऑर्डर, 6 दिनों से लगातार तेजी; स्टॉक पर रखें नजर

इसकी खासियत है कि यहां पर सभी आइटम्स 600 रुपये से कम की कीमत में उपलब्ध होंगे. इसकी टक्कर फ्लिपकार्ट और मीशो जैसे ब्रांड्स से होगी. इसके जरिए कंपनी नए कंज्यूमर सेगमेंट को टारगेट कर रही है. कंपनी ने इससे पहले बताया था कि  “परेशानी मुक्त” डिलीवरी होगी. साथ ही शून्य रेफरल शुल्क लगाएगा.

 Amazon Bazar Launched: अमेजन बाजार में मिलेंगे ये सामान, मीशो, फ्लिपकार्ट से होगा डायरेक्ट कॉम्पिटिशन

अमेजन बाजार में कपड़े, एक्सेसिरिज, ज्वेलरी, हैंडबैग और जूते जैसे कई आइट्स मिलेंगे. इसके अलावा यूजर्स ट्रेडिशनल और वेस्टर्न वीयर भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा किचन का सामान, टावल, बेडशीट्स और घर के डेकोरेशन के सामान भी अमेजन बाजार में उपलब्ध होंगे. आपको बता दें कि अमेजन बाजार का डायरेक्ट कॉम्पिटिशन सॉफ्ट बैंक के मीशो से होगा, जो कम कीमत के लिए जाना जाता है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट भी शॉप्सी के नाम से अलग से एक ऐप चलाती है.

ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting: लगातार 7वीं बार रेपो रेट्स में नहीं हुआ बदलाव, ब्याज दरें 6.5% पर बरकरार

 Amazon Bazar Launched: चौथी तिमाही में 14 फीसदी तक हुई थी बिक्री, शुद्ध आय हुई 10.6 बिलियन डॉलर 

आपको बता दें कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त अवकाश तिमाही में अमेजन की शुद्ध बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 170 बिलियन डॉलर हो गई थी, जबकि 2022 की चौथी तिमाही में यह 149.2 बिलियन डॉलर थी. अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि पिछला छुट्टियों का मौसम “रिकॉर्ड तोड़” था. 2023 की चौथी तिमाही में शुद्ध आय बढ़कर 10.6 बिलियन डॉलर हो गई, जबकि, 2022 की चौथी तिमाही में यह 0.3 बिलियन डॉलर थी. 

 Amazon Bazar Launched: 13 फीसदी तक बढ़ी अमेजन वेब सर्विस की सेल्स 

अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) सेगमेंट की बिक्री साल-दर-साल 13 प्रतिशत बढ़कर 24.2 बिलियन डॉलर हो गई है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, जानें अपने शहर में फ्यूल का रेट

यही नहीं, कंपनी  सात अप्रैल से अपने मार्केटप्लेस ‘अमेजन डॉट इन’ पर विक्रेताओं के लिए अपनी शुल्क संरचना को संशोधित कर रही है.  इसमें रेफरल शुल्क, समापन शुल्क और वजन प्रबंधन शुल्क के अलावा अन्य सहायक शुल्क शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top