All for Joomla All for Webmasters
समाचार

TikTok बैन पर Joe Biden ने लगाई मुहर, अब CEO ने अमेरिका वालों से कहा- ‘कोई गलती न करें, यह एक…’

अमेरिका में टिकटॉक लगभग बैन हो चुका है. अमेरिका के प्रेसिडेंट ने 24 अप्रैल को बिल पर साइन किए, जिसके बाद टिकटॉक पर बैन लगाया जाएगा, अगर बाइट डांस एक साल के अंदर ऐप में बदलाव नहीं करता है तो.

ये भी पढ़ें– MDH और एवरेस्ट मसालों में है कैंसर पैदा करने वाला तत्व? जल्द होगा साफ, आरोपों के बाद सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

बिल में नेशनल सिक्योरिटी चिंताओं को संबोधित किया गया है. इस बिल के तहत बाइटडांस को अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए 9 महीने का समय मिला है. यह बिल एक स्पेशल पैकेज का हिस्सा था, जिसमें यूक्रेन, इजराइल, ताइवान और अन्य यूएस पार्टनर्स के लिए मिलिट्री एड शामिल थी. 

बाइडेन ने कहा कि ‘मेरे दफ्तर तक का रास्ता मुश्किल था. इसे आसान होना चाहिए था और मुझे वहां जल्दी पहुंच जाना चाहिए था. लेकिन अंत में हमने वही किया जो अमेरिका हमेशा करता है, हम उस चुनौती के लिए तैयार हो गए.’ सीनेट ने टिकटॉक प्रतिबंध बिल को 79-18 वोटों से समर्थन दिया. उसके बाद बिल को अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन के पास बिल भेज दिया गया. इस पर टिकटॉक के सीईओ Shou Zi Chew ने कहा कि कंपनी को राष्ट्रपति बाइडन द्वारा हस्ताक्षरित कानून को रोकने के लिए कानूनी चुनौती जीतने की उम्मीद है. बिडेन ने उस विधेयक पर हस्ताक्षर किए जो टिकटॉक की कंपनी बाइटडांस को टिकटॉक की अमेरिकी संपत्ति बेचने या प्रतिबंध का सामना करने के लिए 270 दिन का समय देता है.

ये भी पढ़ें– SEBI Regulations : सुव्यवस्थित पूंजी बाजार ही देश के आर्थिक विकास का आधार बनेगा

बोले- कोई गलती ना करें, यह पाबंदी है…

कानून के अनुसार कंपनी को बेचने की आखिरी तारीख 19 जनवरी है, लेकिन अगर सरकार को लगता है कि बाइटडांस तरक्की कर रही है, तो वो इस समय सीमा को तीन महीने बढ़ा सकती है. टिकटॉक के चीफ एग्जीक्यूटिव, चौ ने इस कानून का विरोध करते हुए एक वीडियो मैसेज में कहा कि ‘कोई गलती ना करें, यह पाबंदी है. टिकटॉक पर पाबंदी और आपकी आवाज़ पर पाबंदी.’ उन्होंने जोर देकर कहा कि कंपनी इन पाबंदियों को चुनौती देगी और टिकटॉक चलता रहेगा.

टिकटॉक बैन लॉ पूरी तरह से असंवैधानिक है

टिकटॉक (TikTok) ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट में इस पाबंदी को ‘गैर-संवैधानिक’ बताया. टिकटॉक मैसेज में कहा गया, ‘यह गैर-संवैधानिक कानून टिकटॉक (TikTok) पर पाबंदी है और हम इसे अदालत में चुनौती देना देंगे. हमारा मानना है कि तथ्य और कानून स्पष्ट रूप से हमारे पक्ष में हैं, और हम अंततः जीतेंगे. सच तो यह है कि हमने अमेरिकी डेटा को सुरक्षित रखने और हमारे प्लेटफॉर्म को बाहरी प्रभाव और हेरफेर से मुक्त रखने के लिए अरबों डॉलर का निवेश किया है. यह पाबंदी सात मिलियन कारोबार को तबाह कर देगी और 170 मिलियन अमेरिकियों को चुप कराना होगा.

ये भी पढ़ें– RBI ने Kotak Mahindra Bank को ऑनलाइन ग्राहक जोड़ने से रोका, लगाई कई पाबंदियां

जैसा कि हम इस गैर-संवैधानिक पाबंदी को चुनौती देना जारी रखते हैं, हम यह सुनिश्चित करना के लिए निवेश और नवाचार करना जारी रखेंगे कि टिकटॉक (TikTok) एक ऐसी जगह बनी रहे जहां हर तरह के लोग अमेरिकी सुरक्षित रूप से अपने अनुभव शेयर करना, खुशी ढूंढना और प्रेरित होना आ सकते हैं.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top