All for Joomla All for Webmasters
समाचार

MDH और एवरेस्ट मसालों में है कैंसर पैदा करने वाला तत्व? जल्द होगा साफ, आरोपों के बाद सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

दो देशों में इन मसाला ब्रांड पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारत में मसाला बोर्ड ने बुधवार को कहा कि वह दोनों देशों को भेजी जाने वाली ऐसी खेपों का अनिवार्य परीक्षण शुरू करेगा.

ये भी पढ़ें– RBI ने Kotak Mahindra Bank को ऑनलाइन ग्राहक जोड़ने से रोका, लगाई कई पाबंदियां

नई दिल्ली. क्या वाकई में भारतीय मसाला ब्रांड MDH और एवरेस्ट के कुछ मसालों में कैंसर पैदा करने वाले तत्व हैं. यह जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा. इन मसालों की क्वालिटी से जुड़ी चिंताओं के कारण सिंगापुर और हांगकांग में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारत में मसाला बोर्ड ने बुधवार को कहा कि वह दोनों देशों को भेजी जाने वाली ऐसी खेपों का अनिवार्य परीक्षण शुरू करेगा. वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले बोर्ड ने यह भी कहा कि वह मूल कारण का पता लगाने और सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए वह निर्यातकों के साथ काम करेगा. बोर्ड ने कहा कि मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए गहन निरीक्षण जारी है.

ये भी पढ़ें– SEBI Regulations : सुव्यवस्थित पूंजी बाजार ही देश के आर्थिक विकास का आधार बनेगा

हांगकांग के खाद्य सुरक्षा नियामक सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (सीएफएस) ने 5 अप्रैल को एक बयान में कहा था कि उसने दो भारतीय ब्रांड के कई प्रकार के डिब्बा बंद मसाला उत्पादों के नमूनों में स्वीकार्य सीमा से अधिक कीटनाशक ‘इथलीन ऑक्साइड’ पाया गया है. सीएफएस ने उपभोक्ताओं से इन उत्पादों की खरीदारी न करने के लिए कहा है.

मसाला प्रोडक्ट्स वापस मंगाने के आदेश
सीएफएस आदेश को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर खाद्य एजेंसी ने उत्पादों की वापसी का निर्देश दिया था. जिन उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें एवरेस्ट फिश करी मसाला, एमडीएच मद्रास करी पाउडर (मद्रास करी के लिए मसाला मिश्रण), एमडीएच सांभर मसाला मिश्रित मसाला पाउडर, और एमडीएच करी पाउडर मिश्रित मसाला पाउडर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– Weather Today: दिल्ली में पारे का मीटर एक बार फिर होगा 40 के पार, जानिए आज ही मई तक के मौसम का हाल

दरअसल एमडीएच के मद्रास करी पाउडर, एवरेस्ट फिश करी मसाला, एमडीएच सांभर मसाला मिश्रित मसाला पाउडर और एमडीएच करी पाउडर मिश्रित मसाला पाउडर में कैंसर पैदा करने वाला तत्व ‘एथिलीन ऑक्साइड’ पाए जाने की बात कही गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top