All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अरुणाचल में चीन सीमा पर मूसलाधार बारिश से तबाही, दिबांग वैली को देश से जोड़ने वाला हाईवे लैंडस्‍लाइड में बहा, देखें VIDEO

Arunachal Pradesh Rain: चीन की सीमा से लगते अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश ने व्‍यापक पैमाने पर तबाही मचाई है. कई जगहों पर लैंडस्‍लाइड की घटनाएं हुई हैं. सीमावर्ती इलाके दिबांग वैली को देश से जोड़ने वाला एकमात्र हाईवे भूस्‍खलन की भेंट चढ़ गया है.

नई दिल्‍ली. देश का अधिकांश हिस्‍सा लू के गर्म थपेड़ों और हीटवेव से परेशान है. वहीं, अरुणाचल पदेश में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा रखा है. चीन की सीमा से लगते अरुणाचल प्रदेश में लगातार तेज बारिश हो रही है. इससे व्‍यापक पैमाने पर तबाही मची है. आम जनजीवन ठहर सा गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर लैंडस्‍लाइड की घटनाएं हुई हैं. भूस्‍खलन से रोड नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है. चीन की सीमा पर स्थित दिबांग वैली को देश से जोड़ने वाला एकमात्र हाईवे लैंडस्‍लाइड में पूरी तरह से तबाह हो गया है. हाईवे का एक हिस्‍सा बह गया. इससे दिबांग घाटी से आनेजाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लैंडस्‍लाइड का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें TikTok बैन पर Joe Biden ने लगाई मुहर, अब CEO ने अमेरिका वालों से कहा- ‘कोई गलती न करें, यह एक…’

अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. अब इसका असर भी दिखने लगा है. उच्‍च पर्वतीय इलाका होने की वजह से प्रदेश के कई हिस्‍सों में भारी तबाही हुई है. प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू ने मूसलाधार बारिश से हुई भारी तबाही का वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को देखकर ही अरुणाचल में मची भारी तबाही का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम बेहद खराब है. लगातार बारिश से सामान्‍य जनजीवन ठप सा पड़ गया है. पवर्तीय इलाका होने की वजह से तबाही भी ज्‍यादा हुई है.

ये भी पढ़ेंMDH और एवरेस्ट मसालों में है कैंसर पैदा करने वाला तत्व? जल्द होगा साफ, आरोपों के बाद सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

देश से कटा दिबांग वैली
अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से लगती है. ऐसे में प्रदेश के कई हिस्‍से रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण हैं. दिबांग वैली का महत्‍व और भी बढ़ जाता है, क्‍योंकि यह चीन सीमा के समीप स्थित है. दिबांग वैली को जोड़ने वाला एकमात्र हाईवे लैंडस्‍लाइड में बह गया है. इससे दिबांग वैली की तरफ जाना या फिर वहां से देश और प्रदेश के अन्‍य हिस्‍सों से जुड़ना नामुमकिन हो चुका है. वैली में रहने लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ेंRBI ने Kotak Mahindra Bank को ऑनलाइन ग्राहक जोड़ने से रोका, लगाई कई पाबंदियां

सीएम पेमा खांडू ने शेयर किया वीडियो
अरुणाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पेमा खांडू ने अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से मची तबाही का एक वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर किया है. उन्‍होंने लिखा, ‘मूसलाधार बारिश के चलते हुनली और अनिनी के बीच हाईवे को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. इसके कारण लोगों को होने वाली दिक्‍कतों से मैं काफी परेशान हूं. दिबांग वैली को देश के अन्‍य हिस्‍सों से जोड़ने वाले हाईवे को दुरुस्‍त कर उसे यातायात के लिए खोलने का निर्देश दिया गया है.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top