All for Joomla All for Webmasters
समाचार

RBI ने Kotak Mahindra Bank को ऑनलाइन ग्राहक जोड़ने से रोका, लगाई कई पाबंदियां

kotak_mahindra_bank

बुधवार (24 अप्रैल) को आरबीआई की ओर से कोटक महिंद्रा बैंक को लेकर कहा गया कि एक मजबूत आईटी इंफ्रास्टचर न होने के कारण कोटक महिंद्रा बैंक के सभी डिजिटल बैंकिंग चैनलों में कई तरह की रुकावटे आ रही हैं जिससे की ग्राहको को परेशानियां हो रही हैं.

ये भी पढ़ें– Weather Today: दिल्ली में पारे का मीटर एक बार फिर होगा 40 के पार, जानिए आज ही मई तक के मौसम का हाल

भारतीय रिजर्व बैंक इन दिनों उन बैंको के खिलाफ अपने एक्शन मोड में हैं जो कि लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी के चलते रिजर्व बैंक ने कुछ समय पहले पेटीएम पेमेट्स बैंक पर सख्ती दिखाई थी. वहीं अब आरबीआई ने नियमों की अनदेखा करने वाले बैंकों के खिलाफ पेनाल्टी लगानी शुरू कर दी हैं. इसके अलावा आरबीआई ने लाइसेंस रद्द करने तक की कार्रवाई बैंको के ऊपर की है. इसी को लेकर बुधवार (24 अप्रैल) को रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ एक्शन लिया है. इसके चलते रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक पर मोबाइल बैंकिंग के तहत नए कस्टमर को जोड़ने पर अपनी रोक लगा दी है. इसके अलावा अब कोटक महिंद्रा बैंक अपने कस्टमर को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाएगा.

ऐसे में वो लोग जिनका अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में हैं उन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अब उन लोगों को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें– SEBI Regulations : सुव्यवस्थित पूंजी बाजार ही देश के आर्थिक विकास का आधार बनेगा

क्यों RBI ने लिया Kotak Mahindra Bank के खिलाफ ये एक्शन?

आरबीआई लगातार 2 सालों से कोटक महिंद्रा बैंक पर निगरानी रख रहा था. ये निगरानी साल 2022 से रखी जा रही है. वहीं इस दौरान आरबीआई ने अपनी आईटी जांच की जिसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक की कई कमियां और नियमों के उल्लंघन की बात सबके सामने आई. जिसके बाद आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को इन कमियों को दूर करने के निर्देश दिए पर कोटक महिंद्रा बैंक इन सब में विफल रहा.

आरबीआई के मुताबिक जांच के दौरान आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंट के अलावा  पैच एंड चेंज मैनेजमेंट, ,वेंडर रिस्क मैनेजमेंट, डेटा सिक्योरिटी यूजर एक्‍सेस मैनेजमेंट एंड डेटा लीकेज प्रीवेंशन ,स्ट्रैटजी, बिजनेस कंटीन्यूटी सहित डिजास्टर रिकवरी मैनेजमेंट एंड ड्रिल जैसे कई गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन देखे गए थे.

ये भी पढ़ें– गूगल के सर्च हेड Prabhakar Raghavan ने कर्मचारियों के साथ किया 35 मिनट का टाउन हॉल, बोले- इन चीजों से सीखें

इसके अलावा आरबीआई की तरफ से कहा गया कि एक मजबूत आईटी इंफ्रास्टचर न होने के कारण कोटक महिंद्रा बैंक के सभी ऑनलाइन चैनलों को कई तरह की रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सीधे तौर पर ग्राहकों को परेशानियां हो रही हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top