Stock Tips- संतोष जोसेफ का कहना है कि अगर लोकसभा चुनाव के परिणाम बाजार के आशानुरूप रहे तो शेयर बाजार इस वित्त वर्ष में दोहरे अंकों में रिटर्न दे सकता है.
ये भी पढ़ें : SPARC Share Price: इस शेयर में लगातार 10वें दिन लगा लोअर सर्किट, 40% टूटा भाव, ₹6,000 करोड़ कम हो गई वैल्यू
नई दिल्ली. जर्मिनेट इनवेस्टर सर्विसेज (Germinate Investor Services) और रिफोलियो इनवेस्टमेंट्स के संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर संतोष जोसेफ (Santosh Joseph) ने निवेशकों को टेलीकॉम स्टॉक्स (Telecom Stocks) पर दांव लगाने की सलाह दी है. संतोष का कहना है कि वोडाफोन आइडिया के एफपीओ (Vodafone Idea FPO) के बाद अब इस सेक्टर में तीन प्रमुख खिलाड़ी हो जाएंगे. वहीं, संतोष अभी डिफेंस स्टॉक्स (Defence Stocks) में पैसे लगाने के पक्ष में नहीं हैं. जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में डिफेंस शेयर हैं, उन्हें अभी इन्हें ‘होल्ड’ करना चाहिए, ऐसा संतोष जोसेफ का मानना है.
फाइनेंशियल सर्विसेज में 20 साल का अनुभव रखने वाले जोसेफ ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर लोकसभा चुनाव का नतीजा शेयर बाजार के आशानुरूप रहा तो इस वित्तीय वर्ष में स्टॉक मार्केट से डबल डिजिट रिटर्न मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें– Stocks in News: फोकस में रहेंगे ICICI Bank, TechM, Maruti, HCL, ITC सहित ये शेयर, इंट्राडे में रहेगा एक्शन
टेलीकॉम स्टॉक्स कराएंगे कमाई
संतोष जोसेफ का कहना है कि इस समय टेलीकॉम स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने में कोई हानि नहीं है. पिछले कुछ वर्षों में इस सेक्टर के सभी खिलाड़ी पर्याप्त कंसोलिडेशन से गुजर चुके हैं. अब टेलीकॉम सेक्टर उस स्थिति में आ चुका है, जहां पूरे सेगमेंट और सेक्टर को मैनेज करने की स्थिति में बहुत कम प्लेयर्स हैं. जहां भी वैल्यूएशन सही लगे और पोर्टफोलियो टेलीकॉम स्टॉक्स को खरीदने की इजाजत दे, उसी समय इन शेयरों को खरीदा जा सकता है.
ऑटो कंपोनेंट सेक्टर को भी जोसेफ निवेश के लिहाज से सही मानते हैं. उनका कहना है कि ऑटो सेक्टर में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल और परंपरागत वाहनों के बीच जमकर मुकाबला हो रहा है. लेकिन, इस प्रतिस्पर्धा से ऑटो सहायकों (Auto Ancillaries) को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि फायदा ही होगा.
ये भी पढ़ें : Railway से मेगा ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट हुआ ये Infra Stock, 1 साल में 290% रिटर्न
डिफेंस स्टॉक्स से रहें दूर
संतोष जोसेफ ने निवेशकों को फिलहाल डिफेंस स्टॉक्स को न खरीदने की सलाह दी है. साथ ही उनका कहना है कि जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में डिफेंस शेयर पहले से मौजूद है, उन्हें बिकवाली से बचना चाहिए और कुछ समय इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में बनाए रखना चाहिए. संतोष का कहना है कि डिफेंस स्टॉक्स महंगे हैं और हाई वैल्यूएशन के बावजूद तेजी पर सवार हैं. इसलिए मौजूदा स्तरों पर डिफेंस स्टॉक्स की खरीदारी समझदारी भरा कदम नहीं हो सकता.