All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Nifty पर सबसे बड़ा टारगेट, 22500 से बहुत दूर तक जाएगा, ब्रोकरेज ने कहा- बाजार को तीसरी बार मोदी सरकार का इंतजार

ब्रोकरेज हाउस ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा, ‘निफ्टी के बढ़ने का श्रेय एनडीए सरकार की निरंतरता और सामान्य मानसून को जाता है.

ये भी पढ़ें : SPARC Share Price: इस शेयर में लगातार 10वें दिन लगा लोअर सर्किट, 40% टूटा भाव, ₹6,000 करोड़ कम हो गई वैल्यू

नई दिल्ली. भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी है और इसके नतीजे 4 जून को आएंगे. आम लोगों के साथ-साथ शेयर बाजार की नजर भी इन चुनावी परिणामों पर है. इस बीच देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर राठी ने निफ्टी पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने निफ्टी के इस साल दिसंबर तक 25,800 के स्तर तक पहुंचने की संभावना जताई है. कंपनी ने गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि स्थिर आर्थिक नीतियों और सामान्य मानसून से मांग बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए शेयर बाजार में तेजी का माहौल बने रहने की उम्मीद है. इस तेजी के बीच दिसंबर के अंत में निफ्टी 25,800 अंक तक पहुंच सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी इस साल दिसंबर अंत तक अपने मौजूदा स्तर से 3,239.65 अंक यानी 14.35 प्रतिशत तक ऊपर जा सकता है. निफ्टी इस समय 22,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें Stocks in News: फोकस में रहेंगे ICICI Bank, TechM, Maruti, HCL, ITC सहित ये शेयर, इंट्राडे में रहेगा एक्‍शन

नए शिखर से बाजार में मामूली गिरावट
प्रभुदास लीलाधर के संस्थागत शोध प्रमुख अमनीश अग्रवाल ने कहा, “हाल ही में, निफ्टी ने ऑल टाइम हाई लगाया था. लेकिन बाद में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने, कच्चे तेल और जिंसों की कीमतों में उतार-चढ़ाव व अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर घटाने को लेकर अलग-अलग नजरिए सामने आने से इसमें लगभग चार प्रतिशत की गिरावट आ गई.” अग्रवाल ने कहा कि दिसंबर 2024 तक निफ्टी के 25,810 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : Railway से मेगा ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट हुआ ये Infra Stock, 1 साल में 290% रिटर्न

NDA सरकार की जीत बड़ा फैक्टर
प्रभुदास लीलाधर ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा, ‘निफ्टी के बढ़ने का श्रेय एनडीए सरकार की निरंतरता और सामान्य मानसून को जाता है. इससे नीतियों में स्थिरता आने और मांग बढ़ने की उम्मीद है.’ इस समय देश भर में आम चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और जून के पहले हफ्ते में नई सरकार का गठन होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि चुनाव-पूर्व सर्वेक्षणों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत की भविष्यवाणी के बावजूद बाजार के लिहाज से जून का पहला हफ्ता महत्वपूर्ण होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top