All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बेरोजगार होने जा रहे हैं 30 हजार लोग! कहीं आप पर तो नहीं गिरेगी गाज, वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे, आ रहा बुरा दौर

गूगल अपने कई ऑपरेशन्स में AI को इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रहा है. इससे कंपनी के करीब 30,000 कर्मचारियों की नौकरियों पर असर पड़ने की आशंका है.

नई दिल्ली. Google काफी एक्टिव तरीके से अपने AI मॉडल को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है. लेकिन हालिया संकेत बताते हैं कि टेक दिग्गज न केवल एक्सटर्नल ऐप्लिकेशन्स के लिए AI के डेवलपमेंट पर फोकस कर रहा है, बल्कि अपने ऑपरेशनल स्ट्रक्चर में भी एक महत्वपूर्ण बदलाव पर विचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें– Reserve Bank of India : SBI और HDFC बैंक में जितने चाहे जमा कर दो पैसे, कभी डूबेंगे नहीं

द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपने बिजनेस प्रोसेस के अलग-अलग हिस्सों में AI को इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रहा है. इस फैसले के चलते कंपनी वर्कफोर्स में कटौती करने के बारे में भी विचार कर रही है, जिससे संभावित रुप से करीब 30,000 कर्मचारी प्रभावित होंगे.

इस प्रोपोज्ड रिस्ट्रक्चरिंग से खासतौर पर गूगल के ad सेल्स डिपार्टमेंट पर असर पड़ने का अनुमान है. यहां कंपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी के लिए AI का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. इस डोमेन में AI के आने से गूगल के भीतर काफी उथल-पुथल होने की आशंका है. रिपोर्ट में डिजिटल ads से जुड़े रेवेन्यू सोर्सेज पर AI से होने वाले इंपैक्ट को हाइलाइट किया गया है. इन कामों में में मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत AI के आने से संभावित रूप से कम हो रही है.

ये भी पढ़ें– Banks NPA: देश के बैंकों को लेकर आई बड़ी खुशखबरी! जानकर आप हो जाएंगे गदगद, आरबीआई की रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

AI के साथ गूगल के एक्सपेरिमेंट का असर केवल ad Sales तक ही सीमित नहीं होगा. बल्कि इसका असर कस्टमर सपोर्ट सर्विस पर भी पड़ेगा. कस्टमर सपोर्ट में AI के इंटीग्रेट होने से काफी लोगों की नौकरी खतरे में आ जाएगी. आपको बता दें कि गूगल ने इस साल की शुरुआत में भी 12,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था.

ये भी पढ़ें– क्रिप्टो में डाला है पैसा तो अभी निकाल लो, 9 क्रिप्टो एक्सचेंज पर गिरेगी भारत सरकार की गाज, पहुंचा नोटिस

Paytm ने भी की फायरिंग
हाल ही में Paytm ने भी भारत में अपने अलग-अलग डिपार्टमेंट से 1,000 कर्मचारियों को निकाल दिया था. इससे कंपनी के वर्कफोर्स के 10 प्रतिशत पर असर हुआ है. कंपनी ने कहा था कि कॉस्ट कटिंग और ऑपरेशन ऑप्टिमाइज करने के लिए ऐसा किया गया था.

यानी साल 2023 के खत्म होते तक भी नौकरी जाने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ है. इसी साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत को भी आम लोगों ने भी काफी करीब से समझा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top