All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Makar Sankranti: बैंकों में मकर संक्रान्ति के अवसर पर 5 दिन का अवकाश

Bank Holiday

कल यानि 13 जनवरी से देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों में लगातार छुट्टियां रहेंगी. आइये जानते हैं कि किन राज्यों के बैंको में कितनी छुट्टियां रहेंगी.

ये भी पढ़ें– गलती से खो गया है आपका Birth Certificate ? जानें कैसे घर बैठे मंगवा सकते हैं डुप्लिकेट कॉपी

Bank Holiday: मकर संक्रान्ति का महापर्व हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस साल हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक ये 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. उत्तर भारत में ये पर्व मकर संक्रान्ति और गुजरात में उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. ऐसे में त्योंहारों में मिलने वाली छुट्टियों की अलग ही खुशी होती है.

मकर संक्रान्ति के अवसर पर देश के कई राज्यों के बैंक बंद रहने वाले हैं. 13 जनवरी शनिवार और 14 जनवरी रविवार होने के कारण बैंकों में अवकाश भी रहेगा. इसके साथ ही 15 जनवरी को मकर संक्रान्ति का पर्व होने की वजह से छुट्टी मनाई जाएगी. इसके अलावा देश के कई राज्यों में 16 जनवरी और 17 जनवरी को अलग-अलग त्योहार होने के कारण बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में बैंकों में लगातार पांच दिन का अवकाश रहेगा.

लंबे समय के लिए बैंक में अवकाश रहने की वजह से ग्राहकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. इस वजह से भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियाों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. अगर आपको इस बीच में खाते से लेन-देन करना है तो यूपीआई , नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा. वहीं कैश विड्रॉल के लिए एटीएम का यूज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– PM Vishwamarma Scheme: सस्ते ब्याज पर 3 लाख रुपये तक के लोन का इंतजाम, बड़े काम की है ये सरकारी स्कीम

आइये जानते हैं इन पांच दिन के अवकाश के बारे में-

13 जनवरी, 2024- शनिवार – सेकंड सैटरडे

14 जनवरी, 2024- रविवार

15 जनवरी, 2024- सोमवार- मकर संक्रान्ति, पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू पर्व होने से बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गुवाहाटी, गंगटोक में बैंक बंद रहने वाले हैं

16 जनवरी, 2024- मंगलवार- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंकों की छुट्टी रहेगी

17 जनवरी, 2024- बुधवार- Uzhavar Thirunal होने से चेन्नई में बैंको का अवकाश रहने वाला है

21 जनवरी, 2024- रविवार

22, 23 जनवरी, 2024- सोमवार, मंगलवार- Imoinu Irapta और गान-नगाई के कारण इंफाल (मणिपुर) के बैंकों की छुट्टी रहेगी

25 जनवरी, 2024- थाई पोशम, हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण कानपुर लखनऊ और चेन्नई में बैंकों में अवकाश रहेगा

ये भी पढ़ें– Tips to Become Rich: 5 आदतें जो पूरा नहीं होने देतीं अमीर होने का सपना, Gen Z सबसे ज्‍यादा करते हैं ये गलतियां

26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

27 जनवरी, 2024- शनिवार- फोर्थ सैटरडे

28 जनवरी, 2024- रविवार

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top