Upcoming IPO: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं.
Upcoming IPO: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सॉल्यूशन्स देने वाली कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. कंपनी जल्द ही शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए आईपीओ लेकर आएगी. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मंगलवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 46 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें– आज से इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं आप, प्राइस बैंड से लेकर GMP तक, जान लें हर डिटेल
IPO के साथ ओएफएस भी लाएगी कंपनी
ओएफएस में शेयरों को पेशकश करने वालों में अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह हैं. पिछले साल के अंत तक ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के ग्राहकों में बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा (बीएफएसआई), सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटीईएस, स्वास्थ्य और फार्मा व अन्य क्षेत्रों की सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की कंपनियां शामिल थीं.
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 535.10 करोड़ रुपये रही, जो 2021-22 में 467.22 करोड़ रुपये थी। कंपनी का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 38.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो उससे पिछले वित्त वर्ष में 33.49 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें– IPO News: 2023 में आईपीओ की रही धूम, 6 साल में सबसे ज्यादा 243 कंपनियां हुईं लिस्ट
Exicom का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा
ईवी चार्जर निर्माता एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आने वाली है. कंपनी का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा. अगले हफ्ते इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक आईपीओ के प्राइस बैंड, इश्यू साइज़ समेत दूसरी डीटेल की जानकारी फिलहाल नहीं दी है.
ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज Minda Corp, Kotak Bank, NBCC सहित फोकस में रहेंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
27-29 फरवरी को खुलेगा IPO
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 29 फरवरी को संपन्न होगा. एंकर (बड़े) निवेशक 26 फरवरी को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ में 329 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर और प्रवर्तक नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस द्वारा 70.42 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं. बता दें कि कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे.