All for Joomla All for Webmasters
वित्त

PFRDA ने आसान बनाए पेंशन फंड और NPS ट्रस्ट के नियम, ट्रस्टियों की नियुक्ति पर किए संशोधन

ये नियामक बदलाव केंद्रीय बजट 2023-24 के  निर्देशों के आधार पर आया है, जिसमें ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की स्थितियों को सुधारने और अनुपालन की लागत का समीक्षा करने को कहा गया था.

ये भी पढ़ें– NPS में निवेश के दो बड़े फायदे, Extra टैक्स सेविंग के साथ 45000 रुपये मंथली पेंशन!

पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने अनुपालन लागत कम करने और व्यापार करने की आसानी को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ट्रस्ट और पेंशन फंड के नियमों में संशोधन किया है. बुधवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (दूसरा संशोधन) विनियम 2023 और पेंशन फंड (संशोधन) विनियम 2023 क्रमशः 5 फरवरी और 9 फरवरी को अधिसूचित किये गये थे.

एनपीएस ट्रस्ट विनियमों में संशोधन ट्रस्टियों की नियुक्ति, उनके नियमों और शर्तों, ट्रस्टी बोर्ड की बैठकों के आयोजन और सीईओ – एनपीएस ट्रस्ट की नियुक्ति से संबंधित प्रावधानों को सरल बनाते हैं. पेंशन फंड विनियमों में संशोधन कंपनी अधिनियम, 2013 के अनुरूप पेंशन फंड के प्रशासन से संबंधित प्रावधानों को सरल बनाता है.

ये भी पढ़ें– सरकार के महिला सम्मान बचत पत्र में मिलता है इतना ब्याज, दो लाख रुपये तक कर सकते हैं निवेश

अन्य संशोधनों में शामिल हैं:

*’फिट और उचित व्यक्ति’ मानदंडों के अनुपालन के साथ-साथ पेंशन फंड और पेंशन फंड के प्रायोजक की भूमिकाओं की स्पष्टता.
*पेंशन फंड द्वारा ऑडिट समिति और नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति जैसी अतिरिक्त बोर्ड समितियों का गठन.
*नाम खंड में ‘पेंशन फंड’ नाम शामिल करना और 12 महीने की अवधि के भीतर इस प्रावधान का अनुपालन करने के लिए मौजूदा पेंशन फंड की आवश्यकता.
*पेंशन फंड द्वारा प्रबंधित योजनाओं की वार्षिक रिपोर्ट में निदेशकों का उत्तरदायित्व विवरण शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– SIP Investment: हर महीने करें सिर्फ 10 हजार का निवेश, देखते-देखते करोड़पति बना देगा ये तरीका!

संशोधित नियमों की विस्तृत जानकारी पीएफआरडीए वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ये नियामक बदलाव केंद्रीय बजट 2023-24 के  निर्देशों के आधार पर आया है, जिसमें ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस की स्थितियों को सुधारने और अनुपालन की लागत का समीक्षा करने को कहा गया था. नियामक मानकों को बेहतर करके PFRDA पेंशन योजना के सब्सक्राइबरों के हितों की सुरक्षा करते हुए पेंशन सेक्टर के लिए ज्यादा अनुकूल माहौल बनाना चाहता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top