All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

CM Yogi Sitapur Visit: नैमिषारण्य धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी, सनातम धर्म को लेकर कही ये बात

cm_yogi_adityanath

जागरण संवाददाता, सीतापुर। UP CM Yogi Adityanath: नैमिषारण्य के स्कंद आश्रम भवन आयोजित जगन्माता राजरजेश्वरी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा व चितशक्ति द्वार के उद्घाटन महोत्सव में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने चितशक्ति द्वार (प्रमुख द्वार) का उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें– Mahtari Vandana Yojana: अगले महीने मिलेगी पहली किस्त, आवेदन डाला है तो जरूर चेक कर लें स्टेटस

जयकारे के साथ सीएम योगी का स्वागत

मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचते ही पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाकर स्वागत किया गया। मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह का भी स्वागत किया गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी व मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह को आश्रम का साहित्य भेंट किया गया। कार्यक्रम में मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 

धर्म के बिना जीवन शून्य है- नरेंद्र सिंह तोमर

नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम को संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि धर्म के बिना जीवन शून्य है। उत्तर प्रदेश की भूमि धर्म भूमि है। तोमर ने कहा अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, काशी विश्वनाथ मंदिर, गोरक्ष पीठ हो सभी इसका प्रमाण है। जब लोकतंत्र में धर्म का प्रभाव होता है तो लोकतंत्र धर्म परायण हो जाता है। उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य वैसे भी विश्व विख्यात है। इसमें मां जगदंबा राजराजेश्वरी का जुड़ना होना और भी अच्छा है।

ये भी पढ़ें– घर बैठे मिनटों में करें Voter ID Card के लिए आवेदन, किसी भी करेक्शन के लिए जानें प्रोसेस

तोमर ने आगे कहा भगवान संतों को अपने अंशावतार के रूप में भेजते हैं। राजा जनक से लेकर अनेक राज योगी हुए हैं। मुस्लिमों ने जितने मंदिर तोड़े थे अहिल्याबाई ने बनवाए। काशी का विश्वनाथ मंदिर का निर्माण कराया।शिव शक्ति द्वारा 60 प्रतिशत कार्य हो गया है। 40 प्रतिशत बाकी है। उसके पूरा होने पर भी मुख्यमंत्री योगी आएं ऐसी विनती है। नैमिषारण्य 88 हजार ऋषियों की तपोस्थली व मां का शक्ति पीठ है।

ये भी पढ़ें– नौकरियों की बढ़ी संख्या: 15 लाख से अधिक लोग ईपीएफओ से जुड़े, महिलाओं की भी संख्या बढ़ी

मैं धार्मिक हूं क्योंकि मुझे देश के लिए कार्य करना है- सीएम योग

नरेंद्र सिंह तोमर के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करना शुरू किया।सीतापुर में नैमिषारण्य धाम में श्री श्री श्री जगदम्बा राजराजेश्वरी मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में यूपी सीएम ने कहा, नैमिष तीर्थ के महत्व को ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। भगवान वेद व्यास के सानिध्य में हजारों ऋषियों ने नैमिषारण्य में साधना की थी। सनातन धर्म इस सृष्टि का धर्म है, मानवता का धर्म है। जब तक सनातन धर्म है, विश्व-मानवता के कल्याण का मार्ग व​ह प्रशस्त करता रहेगा। उन्होंने कहा, मैं धार्मिक इसलिए हूं क्योंकि मुझे देश के लिए कार्य करना है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top