नई दिल्ली: Vedanta Share Price: वेदांता कंपनी का शेयर सोमवार कारोबारी सत्र में करीब 5.5 फ़ीसदी की बंपर तेजी के साथ 403 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. वेदांता कंपनी ने हाल में ही मार्च क्वार्टर रिजल्ट पेश किया था.
ये भी पढ़ें : Stock Market Today: इस शेयर के भावों में लिस्टिंग बाद से एक दिन में आई अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानें- क्या है वजह?
आपको बता दे कि वेदांता कंपनी प्रमुख तौर पर मेटल सेक्टर में ऑपरेट करती है. कंपनी पर दिग्गज बिजनेसमैन और मेंटल किंग के नाम से फेमस अनिल अग्रवाल का मालिकाना हक है.
वेदांता का मार्च क्वार्टर रिजल्ट
फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर दौरान वेदांता कंपनी ने नेट प्रॉफिट के तौर पर करीब 1369 करोड़ पर रिपोर्ट किया है जो तुलना की जाए फाइनेंशियल ईयर 2023 के मार्च क्वार्टर से तो यह 27 फ़ीसदी कम है उस समय नेट प्रॉफिट 1881 करोड रुपए था. मार्च क्वार्टर के दौरान कंपनी का साल दर साल के आधार पर रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन करीब 34937 करोड रुपए था मार्च क्वार्टर रिजल्ट बाद वेदांता स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा है? आईए जानते हैं.
मोतीलाल ओसवाल ने दी न्यूट्रल की रेटिंग
मोतीलाल ओसवाल ने वेदांता स्टॉक पर न्यूट्रल की रेटिंग के साथ 360 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रिजल्ट अनुमान के मुताबिक रहा है कंपनी को अगले 3 सालों तक लिक्विडिटी कंफर्ट मिलता हुआ दिखाई देगा. कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है जो बाद में कंपनी को कॉस्ट सेविंग में अहम भूमिका निभा सकती है.
ये भी पढ़ें : Nifty पर सबसे बड़ा टारगेट, 22500 से बहुत दूर तक जाएगा, ब्रोकरेज ने कहा- बाजार को तीसरी बार मोदी सरकार का इंतजार
नुवामा ने कहा खरीद लो
नुवामा ब्रोकरेज में वेदांता के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग के साथ 542 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बढ़ती हुई कमोडिटी की प्राइस कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है विशेष कर यह कंपनी के कैश फ्लो को इंप्रूव करती हुई दिखाई देगी इसके अलावा वैल्यूएशन के मल्टीप्ल पर भी इसका प्रभाव दिखाई देगा.
सीएलएसए ने दिया 430 रुपए का
सीएलएसए ने वेदांता के स्टॉक पर 430 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है उनका मानना है कि यह स्टॉक मेटल अप साइकिल की वजह से बढ़िया दांव वाला साबित हो सकता है.
सिटी ग्रुप ने बढ़ाया टारगेट
सिटी ग्रुप ने वेदांता के स्टॉक पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया हुआ है ब्रोकरेज में स्टॉक के टारगेट प्राइस को 305 रुपए से बढ़ा कर के 425 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी पिछले साल के सितंबर महीने से ही डीमर्जर की वजह से न्यूज़ में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें : HUDCO Share Price Target 2024: एक दिन में 15% चढ़ा स्टॉक! मशहूर निवेशक कुणाल शाह ने बताया किस लेवल पर खरीदें
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)