All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

3000 करोड़ का आईपीओ ला रही होम लोन देने वाली कंपनी, कब से लगेगी बोली, कितनी होगी कीमत, सबकुछ पढ़ें यहां

ipo (1)

आधार हाउसिंग का आईपीओ 3 दिन तक खुला रहेगा. 10 मई तक इसके लिए बोली लगाई जा सकती है. इस इश्यू में 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

नई दिल्ली. आधार हाउसिंग फाइनेंस 3000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने जा रही है. आईपीओ 8 मई को खुल जाएगा. इसके प्राइस बैंड की घोषणा कल यानी 1 मई को होगी. यह अगले हफ्ते तीसरी आईपीओ ओपनिंग होगी. इसके अलावा इंडीजीन और टीबीओ टेक भी आईपीओ ला रहे हैं. आधार हाउसिंग फाइनेंस को इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन का समर्थन प्राप्त है. यह दुनिया की सबसे बड़ी वैकल्पिक इन्वेस्टमेंट फर्म है.

ये भी पढ़ें–  Stock Market Holiday: क्या 1 मई को बंद रहेगा शेयर बाजार? जानिए डिटेल

आधार हाउसिंग का आईपीओ 3 दिन तक खुला रहेगा. 10 मई तक इसके लिए बोली लगाई जा सकती है. इस इश्यू में 1000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, 2000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के जरिए आएंगे. यह शेयर कंपनी के प्रमोटर बीसीपी टॉपको द्वारा जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें–  JNK India IPO Listing: जेएनके इंडिया के शेयर 621 रुपये पर हुए लिस्ट, पहले ही दिन निवेशकों को 50% मुनाफा

किसके पास कितनी हिस्सेदारी
ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक के सहयोगियों द्वारा प्रबंधित फंडों की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोपको VII पीटीई के पास वर्तमान में हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में 98.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह जून 2019 से कंपनी का प्रमोटर है. बाकी शेयर 1.18 प्रतिशत शेयरधारिता के साथ आईसीआईसीआई बैंक सहित सार्वजनिक शेयरधारकों के पास हैं.

ये भी पढ़ें–  Stock SIP: पैसा बनाने के लिए शानदार विकल्प! इन शेयर में लंबी अवधि के लिए करें SIP

इश्यू साइज को पहले से घटाया गया
कंपनी ने अपने कुल इश्यू का आकार पहले के 5,000 करोड़ रुपये (डीआरएचपी दाखिल करने के समय) से घटाकर अब 3,000 करोड़ रुपये कर दिया है. जनवरी 2024 में दायर डीआरएचपी के अनुसार, आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये का नया इश्यू और बीसीपी टोपको द्वारा 4,000 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल था. आधार हाउसिंग ने शुद्ध सार्वजनिक निर्गम आकार का 50 प्रतिशत योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और शेष 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top