Stock Market Today: रिजर्व बैंक के 2.11 लाख करोड़ के डिविडेंड देने की घोषणा करने के बाद और एफआईआई की खरीदारी से मार्केट में कल से ही तेजी बनी है. जिससे सेंसेक्स और निफ्टी और नया ऑलटाइम बनाने में कामयाब हो गए.
ये भी पढ़ें– Stocks in News: आज ITC, Tech Mahindra, Indigo, UPL समेत फोकस में रहेंगे ये शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी, शुक्रवार, 24 मई को शुरुआती कारोबार में पहली बार 23,000 के लेवल के पार पहुंच गया. निफ्टी अपने पिछले बंद 22,967.65 के मुकाबले 22,930.75 पर खुला और जल्द ही 0.2 प्रतिशत बढ़कर यह 23,004.05 का नया ऑलटाम हाई बनाने में कामयाब हो गया.
हालांकि, यह तेजी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और यह लाल निशान में कारोबार करता हुआ देखा गया. सेंसेक्स भी सुबह के सत्र में 75582.28 के अपने नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया, लेकिन मुनाफावसूली के कारण ऊंचाई बरकरार रखने में विफल रहा.
सुबह 9:55 बजे निफ्टी 0.12 प्रतिशत गिरकर 22,940.80 पर था, जिसमें 32 स्टॉक लाल निशान में थे, जबकि सेंसेक्स 0.07 प्रतिशत गिरकर 75,365 पर था, जिसमें 16 स्टॉक लाल निशान में थे.
एक्सपर्ट्स भारतीय शेयर मार्केट की मीडियम से लॉन्गटर्म डेवलपमेंट की संभावनाओं के बारे में पॉजिटिव बने हुए हैं, उनका मानना है कि इसके हाई वैल्यूएशन और चुनाव संबंधी सावधानी को देखते हुए, यह शॉर्टटर्म में अस्थिर रह सकता है.
ये भी पढ़ें– Go Digit IPO Listing: विराट कोहली के निवेश वाली गो डिजिट की प्रीमियम एंट्री, 5% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट
पिछले सत्र में, निफ्टी 370 अंक या 1.64 प्रतिशत बढ़कर 22,967.65 पर बंद हुआ, जिसमें 44 शेयर हरे निशान में थे. सेंसेक्स 1,197 अंक या 1.61 प्रतिशत बढ़कर 75,418.04 पर बंद हुआ, जिसमें 27 शेयर हरे निशान में थे.
जानकारों के मुताबिक, पिछले सेशन में भारतीय बाजार में तेजी मुख्य रूप से एफआईआई की खरीदारी के कारण आई थी.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि कल मार्केट में 4671 करोड़ की बड़ी खरीदारी की वजह से सेंसेक्स में तेजी आई. एफआईआई की तरफ से इस अचानक बदलाव के कारण भारी शॉर्ट-कवरिंग ने रैली में योगदान दिया.
इसके अलावा, आरबीआई द्वारा वित्त वर्ष 2024 के लिए केंद्र को दिए गए रिकॉर्ड 2.11 लाख करोड़ के डिविडेंड ने मार्केट की धारणा को बढ़ावा दिया.
आरबीआई का मजबूत डिविडेंड इकोनॉमी के लिए पॉजिटिव है, क्योंकि इससे सरकार को वित्त वर्ष 2015 के लिए अपने फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें– इस IPO में पैसा लगाने की मची होड़, पहले दिन ही पूरा भरा, हर शेयर पर दिख रहा 150 रुपये मुनाफा
निफ्टी अब अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 18,333.15 से लगभग 25 प्रतिशत ऊपर है, जो पिछले साल 26 मई को पहुंचा था.