Google Play Store और App Store से गूगल का एक लोकप्रिय ऐप रिमूव कर दिया गया है. जिसके बाद यूजर्स इस ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला?
Google Hangouts: Google ने यूजर्स को झटका देते हुए अपनी लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस Google Hangouts को बंद कर दिया है. यानि अब आप Google Hangouts का उपयोग नहीं कर पाएंगे. इस ऐप का उपयोग यूजर्स मैसेजिंग के साथ ही वीडियो कॉलिंग के लिए भी करते थे. लेकिन अब यह ऐप Google Play Store और App Store से हटा दिया गया है. (Google Services) जिससे स्पष्ट होता है कि कंपनी ने इस ऐप को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. आखिर क्यों लिया कंपनी ने ये बड़ा फैसला? आइए जानते हैं डिटेल.
9 साल पहले हुई Google Hangouts की शुरुआत
Google Hangouts सर्विस को कंपनी ने साल 2013 में शुरू किया था और उस दौरान इसे केवल मैसेजिंग के लिए पेश किया गया. लेकिन धीरे-धीरे इसमें कई बदलाव किए गए और इसमें कई नए फीचर्स भी ऐड हुए. लेकिन अब इस सर्विस को Google Play Store और App Store से हटा दिया गया है. हालंकि, जिन यूजर्स के फोन में यह पहले से डाउनलोड है, वह इसका उपयोग कर पा रहे हैं.
आखिर क्यों बंद हुई Google Hangouts सर्विस
Google Hangouts ऐप अब Google Play Store और App Store पर मौजूद नहीं है. इसका मतलब है कि यूजर्स इस ऐप को अब डाउनलोड नहीं कर सकते. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कंपनी ने आखिर इसे हटाने का फैसला क्यों लिया है? लेकिन साल 2018 में कंपनी ने जानकारी दी थी कि Google Hangouts को Google Chat से रिप्लेस किया जाएगा. इसके बाद कंपनी ने 2020 में वर्कप्लेस यूजर्स को Hangouts से Chat पर ट्रांसफर करना शुरू कर दिया. वहीं अब इसको डिलीट कर दिया गया है.
करें Google Meet का इस्तेमाल
Google ने अपनी Hangouts सर्विस को बंद कर दिया है लेकिन इसकी बजाय आप Google Meet का उपयोग कर सकते हैं. यहां आपको मैसेजिंग और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. सबसे अच्छी बात है कि इसे उपयोग करना यूजर्स के लिए बेहद ही आसान है. इसके अलावा ध्यान रखें कि Hangouts पर यदि आपकी कोई जरूरी चैट मौजूद है तो बिना देर किए आप उसका बैकअप ले लें.