फेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है. यह इजाफा सभी अवधियों की जमाओं पर किया गया है. फेडरल बैंक ने बताया है कि 7 दिन से 2,223 दिन तक की जमाओं पर ब्याज की दरें 2.65 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक रहेंगी.
नई दिल्ली. रेपो रेट और सीआरआर (कैश रिजर्व रेश्यो) में बढ़ोतरी के बाद से फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर ब्याज दरें बढ़ाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. प्राइवेट सेक्टर के फेडरल बैंक ने भी एफडी (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 16 मई, 2022 से प्रभावी हो गई है.
ये भी पढ़ें- ELSS mutual funds: इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम में आपको क्यों करना चाहिए निवेश?
फेडरल बैंक ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है. यह इजाफा सभी अवधियों की जमाओं पर किया गया है. फेडरल बैंक ने बताया है कि 7 दिन से 2,223 दिन तक की जमाओं पर ब्याज की दरें 2.65 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक रहेंगी. वरिष्ठ नागरिकों को आधा फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाएगा.
25 बेसिस प्वॉइंट तक का इजाफा
फेडरल बैंक 7 से 29 दिन के एफडी पर अब 2.65 फीसदी ब्याज देगा. पहले इस जमा 2.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा था, यानी इसमें 15 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह, 30 से 45 दिन की जमा पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया गया है. यह 3 फीसदी से बढ़कर 3.25 फीसदी हो गया है. 46 दिन से 60 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3.65 फीसदी और 61 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर फेडरल बैंक कर रहा है. इससे पहले 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर 3.25 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें- Post Office scheme: पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम, महज एक साल में मिलेगा बैंक से भी ज्यादा फायदा, जानें डिटेल्स
इन जमाओं में हुई बढ़ोतरी
91 से 119 दिन और 120 से 180 दिन की जमाओं पर क्रमश: 4 फीसदी और 4.25 फीसदी ब्याज बैंक दे रहा है. इससे पहले 91 दिन से 180 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 3.75 फीसदी की ब्याज दर थी. 181 दिन से 270 दिन और 271 दिन से एक साल तक की एफडी पर क्रमश: 4.5 फीसदी और 4.75 फीसदी ब्याज दर होगी. 181 दिन से एक साल तक की जमा पर पहले बैंक 4.4 फीसदी ब्याज दे रहा था. 1 साल से 549 दिन की जमा पर 5.4 फीसदी और 550 दिन की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज निवेशकों को दिया जाएगा. 551 दिन से 2 साल तक की जमाओं पर ब्याज की दर 5.40 फीसदी होगी. 2 साल से लेकर 3 साल तक की जमा पर 5.35 फीसदी और 3 साल से 5 साल तक की जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.75 फीसदी करने की घोषणा की गई है.
5 साल से लेकर 2,221 दिन वाली जमा पर ब्याज दर पहले 5.6 फीसदी थी. इसे 15 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया है. 2222 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर पहले 5.6 फीसदी थी जिसे 20 बेसिस प्वॉइंट बढ़ाकर 5.75 कर दिया गया है.