Gold-Silver Price Latest Updates: आईबीजीए के मुताबिक, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 22 अगस्त (सोमवार) को सोना 51,396 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो बीते कारोबारी दिन यानी 26 अगस्त (शुक्रवार) तक 272 रुपये बढ़कर 51,668 रुपये तक आ गया है.
ये भी पढ़ें– भारत में स्मार्टवॉच मार्केट चार गुना तेजी से आगे बढ़ा, चीन को पीछे छोड़ पहली बार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बना
नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी भी महंगी हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 272 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्द की गई है जबकि चांदी के भाव में 497 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (22 से 26 अगस्त) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 51,396 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 51,668 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 62,073 से बढ़कर 62,788 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
दिसंबर तक 53,500 रुपये तक पहुंच सकता है सोने का भाव
बुलियन मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने पर जो दबाव था वो धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. इसके अलावा आने वाले फेस्टिव सीजन में भी सोने को सपोर्ट मिलेगा. केडिया एडवाइजरी के निदेशक अजय केडिया के अनुसार इस साल के आखिर तक सोना 53,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.
आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य
गौरतलब है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.
बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
22 अगस्त, 2022- 51,396 रुपये प्रति 10 ग्राम
23 अगस्त, 2022- 51,421 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 अगस्त, 2022- 51,630 रुपये प्रति 10 ग्राम
25 अगस्त, 2022- 52,094 रुपये प्रति 10 ग्राम
26 अगस्त, 2022- 51,668 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
22 अगस्त, 2022- 55,110 रुपये प्रति किलोग्राम
23 अगस्त, 2022- 55,000 रुपये प्रति किलोग्राम
24 अगस्त, 2022- 55,224 रुपये प्रति किलोग्राम
25 अगस्त, 2022- 55,883 रुपये प्रति किलोग्राम
26 अगस्त, 2022- 55,607 रुपये प्रति किलोग्राम
ये भी पढ़ें– LPG CNG Prices : 1 सितंबर से बदल जाएंगे एलपीजी-सीएनजी के दाम, आएगी तेजी या घटेगी कीमत, कैसे तय होता है प्राइस?
रत्न एवं आभूषणों का निर्यात जुलाई में मामूली घटकर 24,913 करोड़ रुपये पर
उल्लेखनीय है कि देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात जुलाई में एक साल पहले के समान महीने की तुलना में मामूली घटकर 24,913.99 करोड़ रुपये रह गया. जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने गुरुवार (25 अगस्त, 2022) को यह जानकारी दी. एक साल पहले समान महीने में रत्न एवं आभूषण निर्यात 25,157.64 करोड़ रुपये रहा था. सोना-चांदी की कीमतोंं में लगातार उठापटक जारी है. ऐसे में छोटी अवधि के लिए निवेश करने वाले लोग फिलहाल दूरी बनाकर रखें.