न अडानी और न अंबानी। नए साल में छोटी कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे हैं। पिछले सात दिन में 60 से 76 फीसद तक रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल करने वाली कंपनियों के शेयर भी 30 रुपये से 71.60 रुपये के बीच हैं। जबकि, अडानी ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर इस अवधि में गिरे हैं।
ये भी पढ़ें –Earn Money: घर पर लगाएं ये Device, हर महीने होगी 50 हजार रुपये की कमाई; जानिए Easy Tips
हम बात कर रहे हैं रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी 3P Land Holdings और कंस्ट्रक्शन कंपनी RKEC Projects की। इन दोनों कंपनियों के शेयर पिछले 3 दिनों में प्राइस शॉकर साबित हुए हैं।
ये भी पढ़ें –Bank Rules: नए साल में सरकारी बैंक ने दिया झटका, कल से इस सर्विस के लिए देना होगा ज्यादा पैसा
में तो पिछले 5 दिन में 4 बार अपर सर्किट लगा है। यह स्टॉक पांच दिन में ही 73.64 फीसद का रिटर्न दे चुका है। वहीं इस साल यह 17.60 रुपये से उछल कर 30.30 रुपये पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें – PM Kisan योजना में अब मिलेंगे 8000 रुपए! Budget 2023 में किसानों के लिए आने वाला है ये बड़ा ऐलान, पढ़ें डीटेल्स
वहीं, RKEC Projects पिछले 5 दिन में दो अपर सर्किट के साथ 60 फीसद से अधिक उछलकर 71.60 रुपये पर पहुंच गया है। इस साल अब तक इसमें करीब 60 फीसद की उछाल रही। जबकि, पिछले छह महीने में 66 फीसद से अधिक उछला है। इस अवधि में यह 43 रुपये से 4 जनवरी 2023 तक 43.80 रुपये के बीच झूलता रहा। 4 जनवरी के बाद इसने उड़ान भरी है। इसका 52 हफ्ते का हाई 71.60 और लो 36 रुपये है।