All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Rules: नए साल में सरकारी बैंक ने द‍िया झटका, कल से इस सर्व‍िस के ल‍िए देना होगा ज्‍यादा पैसा

bank-of-baroda

Bank of Baroda Interest Rate: नया साल शुरू होने के साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने ब्‍याज दर बढ़ाकर अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका द‍िया है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने सीमांत लागत आधारित ऋण दर (MCLR) में 0.35 प्रतिशत का इजाफा क‍िया है. इससे बेंचमार्क लोन दर से जुड़ा कर्ज महंगा हो जाएगा. बीओबी (BoB) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि नई दरें 12 जनवरी से प्रभावी होंगी.

ये भी पढ़ें – PAN Card: खो गया है पैन कार्ड? बिना देरी किए तुरंत करें ये काम, हो जाएगी FIR

रेपो रेट में 2.25 प्रतिशत का इजाफा क‍िया

ये भी पढ़ें – Aadhaar का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर जान लें ये बात, UIDAI ने बताया- ऑफलाइन वेरिफिकेशन के बिना भी हो जाएगा काम

एक दिन की एमसीएलआर (MCLR) को 7.50 से बढ़ाकर 7.85 प्रतिशत कर द‍िया गया है. वहीं एक माह, तीन माह, छह माह और एक साल की एमसीएलआर (MCLR) को 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 8.15 प्रतिशत, 8.25 प्रतिशत, 8.35 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल मई से प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में 2.25 प्रतिशत का इजाफा क‍िया. सात दिसंबर, 2022 को रेपो रेट में आख‍िरी बार 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी.

ये भी पढ़ें – PM Kisan योजना में अब मिलेंगे 8000 रुपए! Budget 2023 में किसानों के लिए आने वाला है ये बड़ा ऐलान, पढ़ें डीटेल्स

दूसरी तरफ इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने एफी जमा के ल‍िए ब्याज दर में 0.45 प्रतिशत तक का बदलाव क‍िया है. यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू क‍िया गया है. आईओबी (IOB) ने एक बयान में कहा कि इसके साथ घरेलू, एनआरओ और एनआरई (प्रवासी बाहरी) को 444 दिनों के लिये जमा राशि पर अब 7.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. विदेशी मुद्रा जमा पर भी ब्याज एक प्रतिशत बढ़ा दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top