All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

पुजारी बन जैन मंदिरों से उड़ाता था सोना-चांदी, क्राइम पेट्रोल देखकर सूझा आइडिया, हुआ गिरफ्तार

दिंडोशी पुलिस ने बताया कि वह रोजाना 5 जैन मंदिरों की रेकी करता था, फिर मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता. एक जैन पुजारी ने दिंडोशी थाने में चारी के संबंध में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मंदिर के आसपास लगे लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया, तो आरोपी के बारे में सुराग मिला.

ये भी पढ़ें– मैसेज आया और लिंक खोलते ही खाता खाली, RBI की नसीहत नहीं मानी! लग गया 1 लाख का चूना

मुंबई: महाराष्ट्र की दिंडोशी पुलिस ने एक चोर को पकड़ने में सफलता पाई, जिसे क्राइम पैट्रोल सीरियल देखकर अपराध का तरीका सूझा था. यह शख्स पुजारी के भेष में जैन मंदिरों में जाता था, फिर वहां पूजा करने के बहाने मंदिर में रखे सोने की थाली और प्लेट चोरी करके फरार हो जाता था. वह चोरी का सामान बेचकर उन पैसों से जुआ खेलता. पुलिस के मुताबिक नकली पुजारी बन शख्स ने 23 जनवरी को एक जैन मंदिर से 160 ग्राम वजनी सोने की प्लेट चुराई. आरोपी का नाम भरत सुखराज दोशी है.

ये भी पढ़ें– BoB Credit Card Holders Alert! बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को झटका, क्रेडिट कार्ड से रेंट भरने पर लगेगा एक्सट्रा चार्ज

दिंडोशी पुलिस ने बताया कि वह रोजाना 5 जैन मंदिरों की रेकी करता था, फिर मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता. एक जैन पुजारी ने दिंडोशी थाने में चारी के संबंध में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मंदिर के आसपास लगे लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया, तो आरोपी के बारे में सुराग मिला. सुखराज दोशी को मुबंई के मलाड पश्चिम से पकड़ा गया. उसके पास से एक सोने का बर्तन भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें– Insurance: मोदी सरकार की शानदार स्कीम, 20 रुपये में मिलेगा 2 लाख रुपये का फायदा

दिंडोशी के पुलिस अधिकारी धनंजय कावड़े ने बताया कि जैन मुनि धीरज लाल शाह ने थाने में सोने के बर्तन चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. जांच के दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वहां एक शख्स रेकी करता दिखा. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. साथ ही बताया कि उसने और भी कई जैन मंदिरों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. धनंजय कावड़े ने बताया कि आरोपी 53 साल का है. वह रामचंद्र लेन मालाड पक्षिम का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उसके पास से चोरी किया गया सोने का सामान और स्कूटर जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर उसे चोरी का आइडिया आया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top