weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में अब तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. सुबह-शाम ही ठंड का असर है.
ये भी पढ़ें– MP Weather Updates: धूप की वजह से कमजोर पड़ी सर्दी, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
Weather Forecast: उत्तर भारत में अब कड़ाके की सर्दी विदा ले रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में अब तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है. सुबह-शाम ही ठंड का असर है. दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से काफी राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो मध्य प्रदेश में भी तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर जारी है. अगले दो दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने का अनुमान है. राज्य के अधिकतर जिलों में 11 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. राज्य मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन के बाद मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है.
वहीं, राजस्थान में भी मौसम बदल रहा है. आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. 11-12 फरवरी से एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर और आसपास के क्षेत्रों में 9,10 फरवरी को तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें–Ration Card: आपका डीलर भी कम देता है राशन? एक ही दिन में आ जाएगा लाइन पर, आपको करना होगा ये काम
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में कई दिन से लगातार धूप खिली रहने के कारण राजस्थान में सर्दी का असर कम हुआ है. जहां दिन में पारा 30 डिग्री तक चढ़ने लगा है. हालांकि अनेक इलाकों में रात का तापमान अब भी पांच डिग्री तक लुढ़क रहा है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर एवं चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चित्तौड़गढ़ में यह 5.9 डिग्री रहा जबकि बाकी जगह यह आठ डिग्री या इससे अधिक रहा.
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, उत्तराखंड में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले स्थान पर बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. आज राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे. पहाड़ की कुछ इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: RBI के रेपो रेट बढ़ाते ही सोने में लगी आग, जानिए चढ़कर कहां पहुंच गया रेट
हरियाणा-पंजाब में ठंड
पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में गुरुवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 6.5 डिग्री सेल्सियस, अमृतसर में आठ डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 8.5 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में आठ डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस और हिसार में न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.