कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 44.42 अंक चढ़कर 61,319.51 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 20 अंक चढ़कर 18035.85 पर बंद हुआ है.
नई दिल्ली. मजबूत वैश्विक संकेतों के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. वीकली एक्सपायरी पर बाजार में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली देखने को मिली. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही. वहीं आईटी, रियल्टी, मेटल शेयरों मे तेजी देखने को मिली. फार्मा, इंफ्रा और एनर्जी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ. बैंकिंग और ऑटो शेयरों में दबाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 44.42 अंक यानी 0.07 फीसदी चढ़कर 61,319.51 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 20 अंक यानी 0.11 फीसदी चढ़कर 18035.85 पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें– Investment Tips : चारों तरफ से बरसेगा धन! 1 तीर से 4 निशाने लगाता है यह फंड, कभी नहीं होता नुकसान, आज ही आजमाएं हाथ
गुरुवार के कारोबार में ONGC, Tech Mahindra, Apollo Hospitals, Divis Labs और Nestle India निफ्टी के सबसे बड़े गेनर रहे. वहीं BPCL, Bajaj Finance, HUL, HDFC Life और M&M टॉप लूजर रहे.
15 फरवरी को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 242.83 अंक यानी 0.40 फीसदी चढ़कर 61275.09 पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 86 अंक यानी 0.48 फीसदी चढ़कर 18015.85 पर बंद हुआ था
ये भी पढ़ें– रिटायरमेंट के बाद न हों पैसे के मोहताज, आज ही कर लें ये जरूरी उपाय
जनवरी में निर्यात 6.58 फीसदी गिरकर 32.91 अरब डॉलर रहा
उल्लेखनीय है कि देश का निर्यात जनवरी के महीने में 6.58 फीसदी गिरकर 32.91 अरब डॉलर पर आ गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 35.23 अरब डॉलर पर रहा था. वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को जनवरी के व्यापार आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने आयात भी 3.63 फीसदी घटकर 50.66 अरब डॉलर हो गया. जनवरी 2021 में यह 52.57 अरब डॉलर रहा था.