All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

आ गई Tata Nexon EV की रुह कंपा देने वाली Electric SUV, डिलीवरी शुरू

Tata Nexon EV Rival- Mahindra XUV400: महिंद्रा ने इसी साल जनवरी में भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की थी, जिसकी अब डिलीवरी शुरू हो चुकी है. Mahindra XUV400 EV की डिलीवरी गुड़ी पड़वा के मौके पर शुरू की गई. पहले ही दिन इसकी 400 यूनिट्स ग्राहकों को सौंपी गईं. बता दें कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV Prme, Nexon EV Max, MG ZS EV और Hyundai Kona जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी को टक्कर देती है.

ये भी पढ़ेये हैं ADAS वाली सबसे सस्ती 3 कारें, 20 लाख रुपये से भी कम कीमत

Mahindra XUV400

पहले Mahindra XUV400 के टॉप-स्पेक EL वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की गई है जबकि इसके बेस-स्पेक EC वेरिएंट को इस साल दिवाली तक उपलब्ध कराया जाएगा. Mahindra को XUV400 के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. इस पर सात महीने तक का वेटिंग पीरियड है. नई XUV400 इलेक्ट्रिक SUV को पहले चरण में 34 शहरों में उपलब्ध कराया गया है. 

ये भी पढ़े– FOMC Meeting March 2023: US फेड ने ब्याज दर में फ‍िर क‍िया इजाफा, महंगाई रोकने को 15 साल के हाई लेवल पर पहुंची

Mahindra XUV400

Mahindra XUV400 के EL वेरिएंट में 39.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जिसे लेकर दावा है कि यह प्रति फुल चार्ज 456 किमी की रेंज देता है. 

ये भी पढ़े– Petrol Diesel Prices : क्रूड 76 डॉलर पहुंचा, यूपी से बिहार तक बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना-लखनऊ में क्‍या है रेट

Mahindra XUV400

इसके बेस-स्पेक EC वेरिएंट में 34.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है, इसे लेकर दावा किया जाता है कि यह सिंगल फुल चार्ज पर 375 किमी की रेंज देने में सक्षम है. 

ये भी पढ़ेंदेश का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक देगा अब ज्‍यादा ब्‍याज, ग्राहकों को मिलेगा 7.25 फीसदी तक इंटेरेस्‍ट

Mahindra XUV400

नई Mahindra XUV400 में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 148बीएचपी पावर और 310एनएम टार्क जनरेट कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 150kmph है.

ये भी पढ़ें– क्‍या रिटायरमेंट के बाद भी लगा सकते हैं NPS में पैसा? कम निवेश में बड़ा फंड बनाने वाली योजना के जानें कायदे-कानून

Mahindra XUV400

ये भी पढ़ें– 6जी ला रही भारत सरकार, 5जी से 100 गुना तेज होगा इंटरनेट, 1 सेकंड में डाउनलोड हो जाएंगी 100 फिल्‍में

महिंद्रा XUV400 को तीन वेरिएंट में लाया गया है, इसकी कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह शुरुआती कीमतें हैं और केवल पहले 5,000 खरीदारों के लिए मान्य हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top