All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

FY23 में LIC सबसे खराब IPO, निवेशकों के 2.6 लाख करोड़ डूबे, लेकिन इन शेयरों ने 3 गुना तक बढ़ाए पैसे

IPO

IPO Market: फाइनेंशियल ईयर 2023 में मेनबोर्ड पर 40 आईपीओ लॉन्च हुए, जिनमें 14 के शेयरों में अबतक निगेटिव रिटर्न मिला है.

IPO Return in FY23: फाइनेंशियल ईयर 2023 में आईपीओ मार्केट का रिटर्न शेयर बाजार की उतार चढ़ाव से प्रभावित हुआ है. बाजार में दबाव के चलते बहुत से आईपीओ में अच्छे सब्सक्रिप्शन के बाद भी रिटर्न कमजोर हुआ. हालांकि इसके बाद भी करीब 60 फीसदी आईपीओ ऐसे रहे हैं जिनमें निवेशकों का पैसा कम नहीं हुआ है. बल्कि इनमें से 2 ने 100 फीसदी से ज्यादा और कुछ ने 40 से 50 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, जिन 40 फीसदी आईपीओ में निगेटिव रिटर्न मिला, उनमें वैल्यू के मामले में सबसे ज्यादा नुकसान एलआईसी ने कराया. वहीं दूसरे कुछ आईपीओ में 40 से 50 फीसदी कमजोरी आई. फाइनेंशियल ईयर 2023 में मेनबोर्ड पर 40 आईपीओ लॉन्च हुए, जिनमें 14 के शेयरों में अबतक निगेटिव रिटर्न मिला है.

ये भी पढ़ें– सिर्फ 2 दिन बाकी… Tax सेविंग के लिए फटाफट करें ये काम, देरी पड़ सकती है भारी

LIC: वैल्‍यू के मामले में सबसे ज्‍यादा नुकसान

वैल्‍यू के मामले में सबसे ज्‍यादा नुकसान LIC India के आईपीओ में हुआ है. शेयर में इश्‍यू प्राइस 949 रुपये की तुलना में 44 फीसदी गिरावट रही है. शेयर अभी 532 रुपये पर है. इसमें निवेशकों का 2.6 लाख करोड़ से ज्‍यादा डूबा है. जब कंपनी का आईपीओ आया था तो वैल्‍युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था, जो अभी 3.4 लाख करोड़ के आस पास आ गया है. यानी में 2.6 लाख करोड़ निवेशकों के डूब चुके हैं.

Elin Electronic: सबसे ज्‍यादा गिरावट

बीते 1 साल की बात करें तो फीसदी में रिटर्न के मामले में Elin Electronic का आईपीओ सबसे खराब रहा है. 30 दिसंबर 2022 को लिस्‍ट हुए इस स्‍टॉक में लिस्टिंग के बाद इश्‍यू प्राइस की तुलना में 52 फीसदी गिरावट रही है. इश्‍यू प्राइस 230.65 रुपये की तुलना में अभी शेयर 118.40 रुपये पर है.

ये भी पढ़ें– Bank Holiday: रामनवमी पर इन शहरों में आज बैंक रहेंगे बंद, मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज पर नहीं होगा कोई असर

इन नए शेयरों में भी बड़ी गिरावट

29 दिसंबर 2022 को लिस्‍ट हुए KFin Tech में लिस्टिंग के बाद इश्‍यू प्राइस की तुलना में 24 फीसदी गिरावट रही. वहीं 23 दिसंबर 2023 को लिस्‍ट हुए Abans Holdings के शेयर में 21 फीसदी गिरावट रही है. Dharmaj Crop में 41 फीसदी, INOX GREEN में 37 फीसदी, TMB में 24 फीसदी, Delhivery में 34 फीसदी, LIC India में 44 फीसदी गिरावट रही है. जबकि Uma Exports में 46 फीसदी गिरावट रही है तो Tamilnad Mercantile Bank में 21 फीसदी कमजोरी आई.

इश्‍यू प्राइस से ये शेयर भी कमजोर

Radiant Cash में इश्‍यू प्राइस से 7 फीसदी, Uniparts India में 9 फीसदी, Keystone Realtors में 16 फीसदी, RUSTOMJEE में 15 फीसदी, Harsha Engineer में 1 फीसदी, eMudhra में 15 फीसदी कमजोरी आई है.

ये भी पढ़ें– सहारा के 10 करोड़ निवेशकों के लिए खुशखबरी, 9 महीने में वापस मिल जाएंगे आपके पैसे, सरकार ने बनाया फूलप्रूफ प्‍लान

ये हैं 3 गुना या 222 फीसदी तक रिटर्न देने वाले शेयर

Hariom Pipe बाजार में 13 अप्रैल 2022 को लिस्‍ट हुआ था. इश्‍यू प्राइस 153 रुपये की तुलना में यह अभी 492 रुपये पर है. यानी शेयर में 222 फीसदी तेजी आ चुकी है. Venus Pipes में 122 फीसदी रिटर्न मिला है. शेयर इश्‍यू प्राइस 326 रुपये की तुलना में अभी 725 रुपये पर है. Kaynes Tech के शेयर ने इश्‍यू प्राइस की तुलना में 65 फीसदी रिटर्न दिया है तो Archean Chem में 59 फीसदी, Global Health में 52 फीसदी, Aether Ind में 41 फीसदी, Dreamfolks Serv में 34 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. वहीं Veranda Learn ने 39 फीसदी तो Rainbow Child ने 33 फीसदी रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें– 2 दिन बाद बंद हो जाएगी ‘धन वर्षा’, आज और कल में ले सकें प्लान तो ले लीजिए, करोड़पति बना सकती है ये पॉलिसी

इन शेयरों ने भी दिया हाई रिटर्न

Prudent Advisor ने इश्‍यू प्राइस की तुलना में 29 फीसदी, Five-Star Busin ने 15 फीसदी, Bikaji Foods ने 20 फीसदी, Fusion Micro ने 10 फीसदी, Electronics Mart ने 13 फीसदी, Syrma SGS ने 18 फीसदी, Ethos ने 8 फीसदी, Paradeep Phosphates ने 22 फीसदी, Campus Active ने 11 फीसदी, Global Surfaces ने 12 फीसदी, Divgi Torqtrans ने 8 फीसदी, Sah Polymers ने 7 फीसदी, Landmark Cars ने 1 फीसदी और Sula Vineyards ने 1 फीसदी रिटर्न दिया है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top