All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राइट टू हेल्थ: बिल वापस नहीं लेगी राज्य सरकार, बोली- लागू करने में डॉक्टर करें सहयोग

Jaipur News: राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ प्रदेश भर के निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स आंदोलनरत हैं. निजी डॉक्टर्स को सरकारी डॉक्टर्स का भी समर्थन मिला है. सेवारत चिकित्सकों के अलावा मेडिकल टीचर्स ने भी कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया, लेकिन अब इस मामले में राज्य सरकार ने अपना स्टैंड क्लियर करते हुए डॉक्टरों से कानून लागू करने में सहयोग मांगा है.

ये भी पढ़ें– Weather News Today: यूपी-बिहार समेत इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, झारखंड में चलेंगी 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं

जयपुर. प्रदेशभर के निजी चिकित्सक राइट टू हेल्थ बिल को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार बिल वापस किए जाने के मूड में नहीं है. राज्य सरकार ने एक बयान जारी कर RTH बिल को लेकर कुछ डॉक्टर्स पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. राज्य सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ चिकित्सक राइट टू हेल्थ बिल के बारे में मीडिया में भ्रम पैदा कर रहे हैं, जो कि आधारहीन है. कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में कष्ट नहीं पाए, इस मानवीय सोच के साथ राज्य सरकार स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक लेकर आई है.

ये भी पढ़ें– Coronavirus in Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक्शन में केजरीवाल सरकार, लिया ये बड़ा फैसला

विधेयक के मूल प्रारूप को लेकर चिकित्सक समुदाय को कुछ आपत्तियां थीं. यह विधेयक आईएमए एवं चिकित्सक समुदाय के अन्य प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बैठकों में मिले सुझावों के आधार पर इन आपत्तियों को दूर कर पक्ष-विपक्ष के सदस्यों की सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित किया गया है. मूल बिल में आपातकालीन स्थिति को परिभाषित नहीं किया गया था, लेकिन संशोधित बिल में चिकित्सकों की इस आपत्ति का निवारण किया गया है. आईएमए के सदस्यों के अनुरोध पर दुर्घटना, सर्पदंश या जानवर के काटने तथा स्टेट हेल्थ अथॉरिटी द्वारा परिभाषित इन आपात स्थितियों को शामिल किया गया है. आईएमए के अनुरोध पर ही दुर्घटनाजनित आपात स्थिति, डेजीगनेटेड हेल्थ केयर सेंटर, इमरजेंसी प्रसूति केयर, प्राथमिक उपचार, स्टेबलाइजेशन तथा स्थानांतरण एवं परिवहन को बिल में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें– जेब पर एक और झटका! 1 अप्रैल से बुखार उतारना भी होगा महंगा… पैरासिटामोल समेत 900 दवाओं के 12% तक बढ़ेंगे दाम

राज्य सरकार के अनुसार मूल बिल में आपातकालीन स्थितियों में उपचार के पुनर्भरण का भी उल्लेख नहीं था. संशोधित बिल में इसे शामिल किया गया है कि आपातकालीन उपचार के बाद यदि मरीज चिकित्सा संस्थान को भुगतान करने में असमर्थ रहता है तो राज्य सरकार उसका पुनर्भरण करेगी. इसी प्रकार मूल बिल में नागरिकों के कर्तव्य एवं चिकित्सा कार्मिकों के अधिकारों का भी उल्लेख नहीं था, जबकि संशोधित बिल में चिकित्सा कार्मिकों एवं नागरिकों के अधिकारों, कर्तव्यों तथा दायित्वों को शामिल किया गया है, जिन्हें नियमों में परिभाषित भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें– अखिलेश यादव का जबरा फैन! मिलने के लिए सातवीं बार घर से भागा मगर फिर से पकड़ा गया

प्राधिकरण का गठन
स्वास्थ्य अधिकार अधिनियम की समुचित पालना के लिए दो राज्य स्तरीय एवं एक जिला स्तरीय प्राधिकरण का गठन किया गया है. राज्य स्तरीय प्राधिकरण में दो सदस्य आईएमए के शामिल किए गए हैं. मूल प्राधिकरण राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में गठित किया गया है. इसमें भी आईएमए के दो चिकित्सक सदस्य शामिल बिल में शिकायत निवारण तंत्र के लिए चिकित्सा संस्थान को कार्यवाही का प्रावधान नहीं था, लेकिन संशोधित बिल में चिकित्सा संस्थानों द्वारा तीन दिन के भीतर शिकायत का निवारण करने का प्रावधान शामिल किया गया है. यदि तीन दिन में चिकित्सा संस्थान शिकायत का निवारण नहीं करता है तो जिला स्तरीय प्राधिकरण को शिकायत भेजी जाएगी.

संशोधित बिल में सिविल कोर्ट में सुनवाई का प्रावधान
मूल बिल में सिविल कोर्ट को सुनवाई का अधिकार नहीं था, लेकिन संशोधित बिल में सिविल कोर्ट में सुनवाई का प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार के अनुसार विधेयक में ऐसा कोई प्रावधान शामिल नहीं किया गया है जो चिकित्सकों या निजी चिकित्सा संस्थानों के हितों के विरूद्ध हो. कुछ चिकित्सकों द्वारा बिल के पुराने प्रारूप को मीडिया एवं अन्य माध्यम से प्रचारित कर भ्रम पैदा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें– IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, करा रहा चारधाम यात्रा, रहना-खाना होगा फ्री!

राज्य सरकार ने की भ्रम दूर करने की कोशिश
राज्य सरकार के बयान में कहा गया है कि यह प्रचारित किया जा रहा है कि आंखों के अस्पताल में हार्ट अटैक के मरीज को उपचार कैसे मिलेगा, जबकि बिल में अस्पतालों को उनके स्तर के अनुसार ही उपचार उपलब्ध कराने का स्पष्ट उल्लेख है, अर्थात आंखों के अस्पताल में आंखों का ही उपचार किया जाएगा. इसी प्रकार यह भी प्रचारित किया जा रहा है कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना के रहते राइट टू हेल्थ की आवश्यकता नहीं है, जबकि राज्य में राइट टू हेल्थ लागू होने पर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं की गारंटी मिलेगी. राज्य सरकार ने चिकित्सकों से अपील की है कि उन्हें जनसेवा की भावना से लाए स्वास्थ्य के अधिकार को सफलतापूवर्क लागू करने में आगे बढ़कर सहयोग करें, ताकि मानव सेवा के इस सर्वोत्तम पेशे का मान और बढ़ सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top